---विज्ञापन---

ओटीटी की ये 5 क्राइम-थ्रिलर फिल्में हैं सस्पेंस का असली धमाका, कमजोर दिल वाले दूर रहें!

अगर आप ऐसी फिल्मों के शौकीन हैं, जिनमें हर पल पर सस्पेंस बदलता हो और उनका क्लाइमेक्स आपको पूरी तरह चौंका दे, तो हम आपको कुछ जबरदस्त फिल्मों के बारे में बताएंगे. अक्सर लोग अच्छी क्राइम-थ्रिलर फिल्मों की तलाश में कई घंटे बिता देते हैं, लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना होगा, क्योंकि यहां हम आपको ओटीटी पर मौजूद बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. 'कोल्ड केस' जैसी सुपरनैचुरल थ्रिलर से लेकर 'जोसेफ' जैसे इमोशनल क्राइम ड्रामा तक, ये फिल्में आपको भरपूर मजा देंगी. साथ ही अपराध के पीछे के जटिल मनोविज्ञान को भी दिखाएंगी.

कोल्ड केस (Cold Case)- पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री और सुपरनैचुरल हॉरर का मेल है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक खोपड़ी मिलने से शुरू हुई जांच कैसे पुलिस और एक खोजी पत्रकार को एक भयानक सच तक ले जाती है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

जोसेफ (Joseph)- यह फिल्म भी बहुत ही जबरदस्त है. इसमें एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की कहानी को बताया गया है, जो अपनी शार्प ऑब्जर्वेशन स्किल्स की वजह से एक जटिल केस में उलझ जाता है. फिल्म अंग तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

विलेन (Villain)- मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की इस फिल्म में आपको स्टाइलिश क्राइम-एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा. दरअसल इस फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बारे में है, जिसे एक आखिरी केस सुलझाने के लिए बुलाया जाता है. यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर मौजूद है.

मुंबई पुलिस (Mumbai Police)- ऑडियंस के लिए यह एक कल्ट थ्रिलर मानी जाती है. इसमें एसीपी एंटनी (पृथ्वीराज सुकुमारन) एक मर्डर केस सुलझा लेते हैं, लेकिन एक एक्सीडेंट में अपनी याददाश्त खो देते हैं. जहां फिर से उन्हें उसी केस की गुत्थी सुलझानी पड़ती है. यह फिल्म आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

आइडेंटिटी (Identity)- टोविनो थॉमस और तृषा कृष्णन स्टारर यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है. इस फिल्म की कहानी और सस्पेंस आपको चौंका देगा. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 04, 2026 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.