---विज्ञापन---
सब्सक्रिप्शन के पैसे बचाएं! यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध हैं ये 5 सबसे डरावनी फिल्में, रात को अकेले देखने की गलती न करें

आजकल हॉरर फिल्मों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है, लोग खासकर वीकेंड पर डरावनी कहानियां देखना पसंद करते हैं. हालांकि लोगों को लगता है कि अच्छी हॉरर फिल्में केवल नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे पेड प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध हैं, लेकिन हम आपको बिना किसी सब्सक्रिप्शन के एकदम फ्री में देखे जाने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. दरअसल यूट्यूब पर ऐसी कई बेहतरीन हिंदी हॉरर फिल्में मौजूद हैं जो पूरी तरह से फ्री भी हैं. ये फिल्में आपको बिना एक भी रुपया खर्च किए डर का असली एहसास कराएगी.

महल (Mahal)- क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के शौकीनों के लिए यह एक हॉरर फिल्म एक मास्टरपीस है. इस फिल्म में मधुबाला और अशोक कुमार की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी. बता दें कि फिल्म पुनर्जन्म और एक रहस्यमयी महल की कहानी है.

डरना जरूरी है (Darna Zaroori Hai)- हॉरर फिल्मों में भी अगर आपको छोटी कहानियों वाली एंथोलॉजी फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म भी आपके लिए जबरदस्त है. इनमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ देखने को मिलेंगे. यहां हर कहानी एक नया डर पैदा करती है.

12 'O' Clock- अगर आपको साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर देखना पसंद है तो मिथुन चक्रवर्ती और मकरंद देशपांडे अभिनीत यह फिल्म बेस्ट है. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसके शरीर में शैतानी साया घुस जाता है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको चौंका देगा.

द हाउस नेक्स्ट डोर (The House Next Door)- सिद्धार्थ और एंड्रिया जेरेमिया स्टारर यह फिल्म भी काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है, जिनके पड़ोस के घर में कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं. इस फिल्म में आपको जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा.

भूत (Bhoot)- राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म हॉरर जॉनर में एक मील का पत्थर मानी जाती है. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर की जबरदस्त एक्टिंग और अजय देवगन का साथ लोगों को काफी पसंद आता है. इस फिल्म में कई ऐसे डरावने सीन हैं कि आपकी रूह कांप उठेगी.