---विज्ञापन---
The Raja Saab ने तोड़ा Prabhas की इस फिल्म का रिकॉर्ड, ये 5 फिल्में भी ओपनिंग डे पर कर चुकी हैं सबसे ज्यादा कमाई

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिला है. किसी को मूवी काफी पसंद आई है तो कुछ लोगों ने इसके बकवास बताया है. वहीं, हम जानेंगे कि द राजा साब ने पहले दिन कितनी कमाई की और प्रभास की कौन सी पांच फिल्में है, जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.

बाहुबली 2: बाहुबली 2 प्रभास की सबसे बेस्ट फिल्मों में आती है. 2017 में रिलीज हुई इस मूवी ने दुनिया भर में 1788 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 121 करोड़ कमाए थे. यह प्रभास की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म है.

कल्कि 2898 एडी: वहीं, दूसरी नंबर पर फिल्म कल्कि 2898 एडी है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंड डे पर 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सालार: प्रभास स्टारर फिल्म सालार एक एक्शन थ्रिलर है और इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ की कमाई की थी.

साहो: साहो भी प्रभास की बेहतरीन ओपनिंग फिल्मों में से एक है. इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 89 करोड़ का कलेक्शन किया था.

आदिपुरुष: आदिपुरुष ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.

द राजा साब: वहीं, 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई प्रभास की फिल्म द राजा साब ने ओपनिंग डे पर 45 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से यह प्रभास की छठी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. द राजा साब ने 2022 की रिलीज फिल्म राधे श्याम को मात दे दी है. राधे श्याम ने ओपनिंग डे पर 43.1 करोड़ की कमाई की थी.