---विज्ञापन---
‘तेरे इश्क में’ से पहले OTT पर देखें धनुष की ये 7 धांसू फिल्में

Dhanush Films On OTT: साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियों में हैं. सिनेमाघरों में उनकी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म देखने से पहले आप ओटीटी पर मौजूद धनुष की ये 7 धांसू फिल्में भी देख सकते हैं. आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

कर्णन- धनुष की ये फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म की कहानी दो गांवों के बीच चल रही जातीय संघर्ष को दिखाती है, जहां एक निचली जाति के गांव को बेसिक सुविधाओं से दूर रखा गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

रायन- साल 2024 में आई धनुष की फिल्म 'रायन' को दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की है. अब आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इडली कढ़ाई- धनुष की ये फिल्म आपको काफी पसंद आएगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. इसे आप नेटफ्लिक पर देख सकते हैं.

वाथी- साल 2023 में आई फिल्म 'वाथी' भी कमाल की है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कैप्टन मिलर- एक्शन से भरपूर धनुष की ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी.

कुबेरा- साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'कुबेरा' में धनुष लीड रोल में थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्चन प्रदर्शन किया था. आप इसे आराम से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

रांझणा- धनुष की हिंदी फिल्म 'रांझणा' आज भी बेहद पसंद की जाती है. इस फिल्म में धनुष और सोनम कपूर की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. इसे आप प्राइम वीडियो और जी5 पर देख सकते हैं.