---विज्ञापन---
आमिर खान की इस हीरोइन ने 15 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, कई फिल्में देने बाद इंडस्ट्री से हुईं गायब

Asin Thottumkal: बॉलीवुड में आमिर खान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस असिन तोट्टुंकल आज इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गई हैं. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली असिन 15 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं. जल्द ही एक्ट्रेस असिन 40 साल की हो जाएंगी. चलिए जिंदगी के सफर पर एक नजर डालते हैं.

असिन तोट्टुंकल का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोचिन में हुआ था. उसी शहर से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. असिन ने 15 साल की उम्र में मलयालम फिल्म 'नरेंद्र मकान जयकंथान वाका' में काम किया था.

हालांकि, असिन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले मॉडलिंग में हाथ आजमाया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. बतौर लीड एक्ट्रेस, असिन ने रवि तेजा की तेलुगु फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिल अम्मई' से करियर शुरू किया.

इसके बाद असिन ने तमिल फिल्म 'एम.कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी' में स्टार जयम रवि के साथ काम किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

इतनी फिल्में करने के बाद भी असिन को पहचान साल 2005 में आई तमिल फिल्म 'गजिनी' से मिली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई.

अलगे ही साल 'गजिनी' के हिंदी रिमेक में असिन ने आमिर खान के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

इसके बाद असिन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'खिलाड़ी 786', 'रेडी', 'हाउसफुल 2', और 'बोल बच्चन' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.