---विज्ञापन---
Arjun Bijlani के ससुर के अंतिम संस्कार की तस्वीरें आईं सामने, निया से कनिका तक हुए शामिल

Arjun Bijlani Father-in-law Funeral Photos:टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 1 जनवरी 2026 को निधन हो गया. जैसे ही ये खबर अर्जुन बिजलानी को मिली, वो अपना दुबई वेकेशन बीच में छोड़कर वापस आए. यहां उन्होंने अपनी पत्नी स्नेहा को संभाला और रोते हुए अपने ससुर की अर्थी को कंधा दिया. अर्जुन बिजलानी के ससुर के अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

बताया जा रहा है कि राकेश चंद्र स्वामी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 31 दिसंबर को राकेश चंद्र स्वामी को अचानक स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही 1 जनवरी की दोपहर को उनका निधन हो गया.

अर्जुन बिजलानी अपने ससुर से बेहद करीब थे, इसलिए अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान वो कई बार भावुक होते दिखाई दिए. अब तक अर्जुन बिजलानी की फैमिली की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

अर्जुन बिजलानी अपने ससुर से बेहद करीब थे, इसलिए अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान वो कई बार भावुक होते दिखाई दिए. अब तक अर्जुन बिजलानी की फैमिली की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

अंतिम संस्कार के दौरान अर्जुन बिजलानी अपने बेटे को कसकर गले लगाकर रोते दिखे. इसके साथ ही उन्होंने बेटे के सिर पर प्यार से हाथ भी फेरा.

अर्जुन बिजलानी के ससुर के अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस निया शर्मा भी पहुंची और अपने दोस्त को इस दुख की घड़ी में सहारा दिया.

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान भी अर्जुन के ससुर के अंतिम संस्कार में पहुंची हैं और दोस्त को संभालती दिखीं.