Tuesday, 20 January, 2026

---विज्ञापन---

हिंदू परिवार में जन्में, बाद में मुस्लिम बनें AR Rahman, दो बेटियां और एक बेटा, ये काम करते हैं दामाद

AR Rahman Family: भारतीय सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. आज इंटरनेट पर सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है. ऐसे में आज हम आपको उनकी फैमिली और उनके बारे में कुछ खास बता रहे हैं. एआर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था. हालांकि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उनके तीन बच्चे हैं, दो बेटी और एक बेटा. आइए जानते हैं.

एआर रहमान ने साल 1995 में सायरा बानो से शादी की. उन्हें तीन बच्चे हैं- खजीता, रहीमा और आमीन. वहीं साल 2024 में रहमान और उनकी बीवी अलग हो गए. दोनों ने नवंबर 2024 में सेपरेशन का ऐलान किया था.

अब बात करें एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी खतीजा रहमान की तो उनका जन्म 1995 में हुआ. वो अपने पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. उन्होंने 2010 में 'एनिथरन' फिल्म से डेब्यू किया था. अपने पिता एआर रहमान और एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ खतीजा तमिल, तेलुगू और हिंदी में ट्रैक भी गा चुकी हैं. उन्होंने साल 2022 में Riyasdeen Riyan से शादी की थी.

एआर रहमान के दामाद Riyasdeen Riyan पेशे से ऑडियो/साउंड इंजीनियर हैं. वो लाइव शो, साउंड डिजाइन और मिक्सिंग जैसी चीजों पर काम करते हैं. वो एआर रहमान के साथ कई लाइव कॉन्सर्ट भी कर चुके हैं.

बात करें एआर रहमान के बेटे की तो उनका नाम एआर आमीन है. वो भी अपने पिता की तरह प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने 2015 में O Kadhal Kanmani से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. अपने पिता के साथ आमीन भी ग्लोबली लाइव शोज में भी परफॉर्म करते हैं.

एआर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा अपने ग्लैमर दुनिया से दूर हैं. वो हॉस्पिटैलिटी, एंट्रेप्रेन्योरशिप और इनोवेशन में अपना करियर बना रही हैं. रहीमा ने स्विट्जरलैंड से मास्टर ऑफ साइंस और दुबई में बेकरी/कन्फेक्शनरी में डिप्लोमा भी किया है. वो इवेंट मैनेजर के तौर पर भी काम करती हैं.

First published on: Jan 19, 2026 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.