---विज्ञापन---
All Of Us Are Dead Season 2 की कास्ट हुई कंफर्म, Netflix की हिट सीरीज में कौन-कौन करेगा वापसी

All Of Us Are Dead Season 2 Cast: नेटफ्लिक्स के मोस्ट पॉपुलर कोरियन ड्रामा 'ऑल ऑफ अस आर डेड' (All Of Us Are Dead) का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. ये सीरीज अपने प्रीमियर के बाद से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी. हर कोई इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन इसके फैंस को 3 साल इंतजार करना पड़ा. अब नेटफ्लिक्स की तरफ से 'ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2' का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इसके स्टार कास्ट की भी घोषणा कर दी है. चलिए आपको All Of Us Are Dead 2 की कास्ट से मिलाते हैं...

Park Solomon: सीरीज के पहले सीजन में सारी लाइमलाइट लूटने वाले ली सु-ह्योक सीजन 2 में होंगे. इसके पहले वो जल्द ही नेटफ्लिक्स के कोरियन ड्रामा 'नो टेल टू टेल' में नजर आएंगे.

Park Ji-hoo: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' में ऑन-जो किरदार निभाने वाले पार्क जी-हू सीजन 2 में फिर से जिंदगी की जंग लड़ेंगे. सीरीज के पहले-पहले ने उन्हें दुनियाभर में फेमस कर दिया.

Cho Yi-hyun: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' में रा बन कर सबका दिल जीतने वाली चो यी-ह्युन भी इसके सीजन 2 में वापसी करेंगी.

Kim Si-eun: 'स्क्विड गेम 2' में किम यंग-मी के किरदार से सबका दिल जीतने वाली किम सी-यून भी 'ऑल ऑफ अस आर डेड 2' में नजर आएंगी.

Lee Min-jae: फेमस के-ड्रामा 'क्रैश कोर्स इन रोमांस' के एक्टर ली मिन-जाए भी इस सीरीज के नए सीजन में नजर आएंगे.

Yoon Chan-young: एक्टर यून चान-यंग भी 'ऑल ऑफ अस आर डेड 2' में वापसी करेंगे. सीरीज के पहले सीजन के बाद यून चान-यंग ने 'हाई स्कूल रिटर्न ऑफ ए गैंगस्टर,' 'हाइपर नाइफ,' और कई फिल्मों में काम किया है.

Ro Jae-won: 'स्क्विड गेम 2' के विलेन रो जे-वॉन भी 'ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2' का हिस्सा होंगे.

Yoon Ga-i: 'अंडरकवर हाई स्कूल' और 'लव स्काउट' की एक्ट्रेस यून गा-ई भी 'ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2' में नजर आएंगी.