---विज्ञापन---
All Of Us Are Dead Cast Fees: Netflix की हिट सीरीज के लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी फीस

All Of Us Are Dead Cast Fees: नेटफ्लिक्स के सुपरहिट कोरियन ड्रामा 'ऑल ऑफ अस आर डेड' का दूसरा सीजन आ रहा है. एक बार फिर से फैंस के बीच 'ऑल ऑफ अस आर डेड' की यादें ताजा हो गई है. सभी फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर खत्म हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के पहले सीजन के स्टार कास्ट ने इस सीरीज के लिए कितनी फीस चार्ज की थी? चलिए आपको बताते हैं कि All Of Us Are Dead के पहले सीजन के लिए एक्टर्स में से किस एक्टर ने कितनी फीस ली थी...

Yoon Chan Young: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के लीड कैरेक्टर चोंग सान का किरदार यून चान यंग ने निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस सीरीज के लिए 20 से 30 हजार डॉलर चार्ज किया था. सीरीज में उनके किरदार ने रोमांस के फूल खिलाने की कोशिश की थी.

Cho Yi Hyun: सीरीज में चोई नाम-रा का किरदार एक्ट्रेस चो यी ह्यून ने निभाया था. बताया जाता है कि चो यी ह्यून ने 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के लिए 20 से 28 हजार डॉलर की फीस ली थी.

Park Ji Hoon: इस जॉम्बी ड्रामा में नाम ऑन-जो का किरदार एक्टर पार्क जी हून ने निभाया है. खबरों के अनुसार एक्टर ने इस सीरीज के लिए 25 से 28 से 35 हजार डॉलर की मोटी रकम वसूली थी.

Park Solomon: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' की सारी लाइमलाइट लूटने वाले ली सु-ह्योक का किरदार एक्टर पार्क सोलोमन ने निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए 20 से 28 हजार डॉलर की फीस ली थी.

Yoo In Soo: इस ड्रामा में सभी नफरत बटोरने वाले यून ग्वि-नाम का किरदार एक्टर यू इन सू ने निभाया था. बताया जाता है कि एक्टर ने इस सीरीज के लिए 18 से 25 हजार डॉलर की फीस चार्ज की थी.