Thursday, 22 January, 2026

---विज्ञापन---

फिल्मी खानदान का वो एक्टर, जिसने दी 7 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में, फिर रातों-रात छोड़ दी इंडस्ट्री!

बॉलीवुड में हर साल कई सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन सफलता सबको नहीं मिलती. एक ऐसा अभिनेता जिसने बड़े अरमानों के साथ डेब्यू किया, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में टिक नहीं पाया. हम बात कर रहे हैं आमिर खान के भाई फैजल खान की. फैजल खान की 7 फ्लॉप फिल्मों ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सबको चौंका दिया.

लगातार 7 फ्लॉप फिल्मों का झटका- फैजल खान ने फिल्म 'मदहोश' से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी एक के बाद एक लगभग 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रहीं. आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उस फिल्म के फ्लॉप होने ने उनके करियर पर लगभग विराम लगा दिया.

बड़े फिल्मी परिवार का हिस्सा- फैजल का पूरा परिवार बॉलीवुड से जुड़ा है. उनके पिता ताहिर हुसैन मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे, चाचा नासिर हुसैन एक्टर और डायरेक्टर थे और भाई आमिर खान आज 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहलाते हैं. इतने बड़े बैकग्राउंड के बावजूद फैजल को वह पहचान नहीं मिली, जो उनके परिवार के बाकी सदस्यों को मिली.

पारिवारिक विवाद- फैजल खान का जीवन केवल फ्लॉप फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका अपने परिवार के साथ विवाद भी रहा. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें घर में नजरबंद रखा गया था, हालांकि बाद में चीजें शांत हुईं.

अब खुद संभालते हैं अपना घर- चकाचौंध से दूर फैजल अब बहुत ही सादगी से रहते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अब अपना घर खुद संभालते हैं. वह सफाई से लेकर खाना बनाने तक के काम खुद करते हैं और एक साधारण व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

सादगी में ढूंढी खुशी- फैजल का कहना है कि अब वह फिल्मों की भागदौड़ और सफलता-असफलता के दबाव से मुक्त हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं. उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि शांति से जीना ही सबसे बड़ी सफलता है.

First published on: Jan 21, 2026 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.