---विज्ञापन---
80 के दशक की वो बोल्ड एक्ट्रेस, जिसकी सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश, दर्दनाक है मौत की कहानी

बॉलीवुड के इतिहास में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से इंडस्ट्री पर कई साल राज किया है. लेकिन अंतिम समय में इनका जीवन बहुत खराब रहा है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहें हैं. जिन्होंने अपनी बोल्डनेस और दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन उनकी मौत की कहानी बहुत दर्दनाक है. 80 के दशक में अपनी बेबाक खूबसूरती, वेस्टर्न लुक्स और बोल्ड अंदाज के लिए फेमस इस एक्ट्रेस की जिंदगी किसी फिल्मी ट्रेजेडी से कम नहीं थी.

कौन थी 80 के दशक की वो बोल्ड एक्ट्रेस?- इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम परवीन बॉबी है. परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. इन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. वहीं ये साल 1973 की फिल्म 'चरित्र' से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. लेकिन 1974 में फिल्म 'मजबूर' से वो फेमस हो गईं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे.

परवीन बॉबी का इंडस्ट्री में जलवा- परवीन उस दौर की ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनने वाली एक्ट्रेसेस से एकदम अलग थीं. वो बोल्ड और वेस्टर्न ड्रेसेस पहनती थीं. वे पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं, जिनकी तस्वीर मशहूर 'टाइम मैगजीन' के कवर पेज पर छपी. 'अमर अकबर एंथोनी', 'शान', 'नमक हलाल' और 'कालिया' जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें उस दौर की सबसे महंगी और डिमांड वाली एक्ट्रेस बना दिया था.

अमिताभ बच्चन पर लगाए ये आरोप- परवीन बॉबी का नाम डैनी डेंजोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ा, लेकिन उन्हें कभी वह सुकून नहीं मिला जिसकी उन्हें तलाश थी. एक्ट्रेस धीरे-धीरे 'पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया' नाम के एक गंभीर मानसिक बीमारी की चपेट में आ गईं. इस बीमारी ने उन्हें इतना डरा दिया कि उन्हें पूरी दुनिया अपनी दुश्मन लगने लगी. साल 1989 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को 'इंटरनेशनल गैंगस्टर' कह दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि अमिताभ उन्हें जान से मारना चाहते हैं.

अपने ही फ्लैट में मिली थी लाश- 20 जनवरी 2005 को उनके घर के बाहर जब तीन दिनों तक दूध के पैकेट और अखबार पड़े रहे, तब पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो बेड पर परवीन की सड़ी-गली लाश मिली थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. जिस अभिनेत्री के पीछे कभी हजारों की भीड़ चलती थी, उसकी लाश को देखने वाला कोई नहीं था.

इस तरह से किया गया था अंतिम संस्कार- परवीन बॉबी अपने अंतिम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री और बाकी सेलेब्स से एकमद अलग हो चुकी थीं. वो अकेले ही रहती थीं. वहीं परवीन ने अपने आखिरी दिनों में ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था, लेकिन उनके परिवार के जानकारी के बीच उन्हें सांताक्रूज के कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ दफनाया गया. उनके अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग शामिल हुए थे.