Thursday, 22 January, 2026

---विज्ञापन---

Netflix की 7 सबसे डरावनी फिल्में और सीरीज, रात को भूलकर भी देखने की न करें गलती

Netflix Top Horror Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में और सीरीज मौजूद हैं. कुछ लोगों को हॉरर फिल्में बहुत पसंद आती हैं. वहीं कुछ इससे डरते हैं. ऐसे में आज हम नेटफ्लिक्स की कुछ बेहद डरावनी फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं. ये कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज हैं, जिन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

शैतान- अजय देवगन और आर माधवन स्टारर इस फिल्म की कहानी देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. फिल्म साल 2024 में आई थी. ये एक सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल फिल्म है, जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. अगर हॉरर-थ्रिलर पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपको Netflix पर जरूर देख लेनी चाहिए.

बुलबुल- तृप्ति डिमरी की इस फिल्म की कहानी बड़ी डरावनी है. फिल्म में तृप्ति एक रहस्यमई किरदार में नजर आती हैं. फिल्म में तृप्ति के साथ अविनाश तिवारी और राहुल बोस भी लीड रोल में हैं. ये भी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

लुप्त- जावेद जाफरी की फिल्म लुप्त बेहद डरावनी है. फिल्म में एक व्यक्ति को डरावने सपने दिखते हैं, जिसके बाद वो एक मनोचिकित्सक से सलाह लेकर अपने परिवार के कहीं जाने का फैसला करता है. लेकिन इसी बीच ऐसा होता है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

परी- अनुष्का शर्मा की फिल्म परी भी बेहद डरावनी है. इस हॉरर फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की शैतानी परंपरा का हिस्सा बन जाती हैं. ये फिल्म Netflix पर मौजूद है.

बेताल- बेताल एक जॉम्बी हॉरर सीरीज है. इसकी कहानी इतनी डरावनी है कि लोग इसे देखने से कतराते है.4 एपिसोड के इस सीरीज में नया हाइवे बनाने के लिए आदिवासियों को हटाने गए अफसरों का मुकाबला एक सदियों पुराने अभिशाप और ब्रिटिश सिपाहियों की जॉम्बी- सेना से होता है.

काली कुही- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस हॉरर फिल्म में शबाना आजमी, संजीदा शेख, रीवा अरोड़ा और सत्यदीप मिश्रा जैसे स्टार्स शामिल हैं. ये फिल्म पंजाब के एक गांव में कन्या भ्रूण हत्या और बाल हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में दिखाया जाता है. वहीं एक छोटी लड़की को अपने गांव को भूतों से बचाने के लिए एक पुराने कुंए से जुड़ी भयावह सच्चाई का सामना करना पड़ता है.

घोल- 'घोल' नेटफ्लिक्स की एक जबरदस्त हॉरर वेब सीरीज है, जो अरब लोककथाओं के राक्षस 'घोल' पर आधारित है. इस सीरीज की भयानक कहानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसमें राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.

First published on: Jan 21, 2026 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.