---विज्ञापन---
JioHotstar, Zee5, Prime Video पर निपटा डालें ये 7 हॉरर मूवीज, 2-3 तो YouTube पर हैं फ्री

Horror Movies: आज ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट मौजूद हैं. यहां मौजूद फिल्में और सीरीज जमकर पसंद की जा रही हैं. अगर आप भी घर बैठे कुछ डरावना देखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए ओटीटी से चुनकर कुछ खास हॉरर फिल्में लेकर आए हैं. इन फिल्मों की कहानी लाजवाब है और अंत तक आपको बांधे रखने का काम भी करेगी. तो चलिए फटाफट इन फिल्मों के बारे में जानते हैं. इनमें कुछ फिल्में आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

Mahal- महल एक जबरदस्त हॉरर-सस्पेंस मूवी है. इसे भारत की पहली हॉरर मूवी भी कहा जाता है. इस फिल्म में मधुबाला जी और अशोक कुमार लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी शंकर नामा के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. शंकर एक हवेली में जाता है और उसे पता चलता है कि उस हवेली में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ था. उसे एहसास होता है कि वो खुद उस कहानी में का हिस्सा है. आगे की कहानी में जबरदस्त खुलासा से जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसे आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

Shaapit- लिस्ट में दूसरी फिल्म का नाम है ‘शापित’. ये एक कमाल की हॉरर फिल्म है. फिल्म में दो प्रेमी अमन और काया के साथ अजीब दुर्घटना होती है. बाद में पता चलता है कि काया अपने परिवार पर 350 साल पुराने अभिशाप के कारण शादी नहीं कर सकती. ऐसे में अमन उस शाप को खत्म करने की कोशिश करता है. इसे आप जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

The House Next Door- अगर आप हॉरर फिल्म पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. YouTube पर फ्री में मौजूद इस फिल्म में एक लड़की के शरीर में दो आत्माएं होती हैं. फिल्म में कई खतरनाक सीन्स देखने को मिलते हैं.

Raat- इस फिल्म की कहानी देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी नए घर में रहने जाता हैं, जहां अजीब-अजीब घटनाएं होने की अफवाहें हैं. आगे की कहानी में परिवारवालों पर जानलेवा हमले होते हैं.

Pizza- ये एक जबरदस्त तमिल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाती है, जो एक रहस्यमयी बंगले में पिज्जा डिलीवर करते समय अजीब घटनाओं में फंस जाता है. इसके बाद फिल्म में गजब के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

Lapachhapi- इस फिल्म की कहानी बड़ी भयवाह है. फिल्म में एक दंपति नए घर में प्रवेश करता है और अनजान है कि उस घर में बुरी आत्माओं का वास है. जब बुरी आत्माएं उनके बच्चे के लिए खतरा बनने लगती है, तब मां अपने बच्चे की रक्षा करती है. इसे जी5 पर देख सकते हैं. ये फिल्म YouTube पर भी फ्री में उपलब्ध है, जहां आप इसकी कहानी हिंदी में देख सकते हैं.

Bulbbul- हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म ‘बुलबुल’ भी आपको बहुत पसंद आएगी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसमें तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, पाउली दाम, राहुल बोस और परमब्रत चटर्जी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी 1880 के बंगाल प्रेसीडेंसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में एक बाल-वधू और उसकी मासूमियत से ताकत तक की यात्रा दिखाई गई है.