Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

JioHotstar 2025 की 7 बेस्ट सीरीज-मूवीज, कोर्ट ड्रामा से सस्पेंस-थ्रिलर तक, सबका रहा जलवा

JioHotstar Best Movies-Series: अब साल 2025 में खत्म हो चला है. इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है. इसमें सस्पेंस, थ्रिलर, स्पाई, और कोर्टरूम ड्रामा सीरीज और फिल्में शामिल हैं. आज हम आपके लिए यहां से कुछ खास 5 वेब सीरीज और फिल्म लेकर आए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा है. चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं.

स्पेशल ऑप्स सीजन 2- इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जियो हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2, जो इसी साल 2025 में रिलीज हुआ. इस सीजन में साइबर क्राइम से जुड़ी कहानी दिखाई गई है. इसके के के मेनन का जबरदस्त अवतार देखने को मिलता है. सीरीज में के के मेनन ने पहले दो सीजन की तरह हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है. इसकी कहानी ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है.

क्रिमिनल जस्टिस- ए फैमिली मैटर- ये एक जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है. इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ श्वेता प्रसाद बसु, अनुप्रिया गोयनका ने दमदार अदाकारी दिखाई है. इस सीरीज का चौथा सीजन हाल ही में 2025 में रिलीज हुआ, जिसमें सुरवीन चावला, जीशान अय्युब और आशा नेगी जैसे स्टार्स भी दिखे. जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

डाइज इरा- ये एक जबरदस्त हॉरर-सस्पेंस मूवी है, जो हाल ही ने जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी में चौंकाने वाले ट्विस्ट और भयानक मंजर देखने को मिलते हैं. इसमें प्रणव मोहनलाल, सुष्मिता भट्ट, और शाइन टॉम चाको जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.

सुभम- सामंथा रुथ प्रभु के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'सुभम' हॉरर कॉमेडी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसे ओटीटी पर खून पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक ऐसे भूत की कहानी है, जो रात 9 बजे के बाद आता है और महिलाओं को अपना शिकार बनाता है.

मिस्त्री- जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज में राम कपूर लीड स्टार के रूप में शामिल हैं. इसमें वो एक अजीबोगरीब डिटेक्टिव का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी ओसीडी और पुराने ट्रॉमा से जूझते हुए केस सुलझाते हैं. सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस मोना सिंह शामिल हैं. अपने रिलीज से इस सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

First published on: Dec 19, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.