---विज्ञापन---

सालों पुरानी वो 5 सस्पेंस थ्रिलर, जिनकी कहानी देख ‘धुरंधर’ भी जाएंगे भूल, Netflix, Prime Video पर मौजूद

5 Best Suspense Thriller Movies: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. लेकिन आज हम आपके लिए सालों पुरानी कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिनकी कहानी देख आप एक समय के लिए ‘धुरंधर’ भी भूल जाएंगे. तो चलिए फटाफट इन फिल्मों में बारे में जानते हैं.

Jai Bhim- साल 2021 में आई फिल्म 'जय भीम' में सूर्या ने जबरदस्त किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. ये एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक वकील के इर्द-गिर्द जो आदिवासी के जमीन के अधिकारों की लड़ाई लड़ता है. फिल्म आपको Prime Video पर मिल जाएगी.

Vikram Vedha- साल 2017 में आई साउथ की फिल्म विक्रम वेधा का सस्पेंस-थ्रिल देखते ही बनता है. इस फिल्म को कहानी आपको बेहद पसंद आने वाली है. फिल्म एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच की जबरदस्त कहानी दिखाती है. फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर देख सकते हैं.

Agent Sai Srinivasa Athreya- एजेंट साई साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये एक शानदार मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी नेल्लोर के एक जासूस साईं श्रीनिवास अथरेया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाता है. फिल्म आपको Prime Video पर मिल जाएगी.

Kaithi- तमल भाषा की फिल्म 'कैथी' साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जिसमें साउथ स्टार कार्थी लीड रोल में हैं. फिल्म में कार्थी के अलावा अर्जुन दास, हरीश उथमन भी लीड रोल में हैं. ओटीटी पर लोग इस फिल्म को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इसकी शानदार कहानी आपका दिल जीत लेगी. आप इसे जल्द ही Prime Video पर देख लें.

Maharaja- साउथ की ये सस्पेंस-थ्रिलर देखकर तो आपका दिमाग घूम जाएगा. इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. साल 2024 में आई इस फिल्म की कहनी एक पिता की है, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ये फिल्म आपको अंत तक बांधे रखती है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर एन्जॉय कर सकते हैं.

First published on: Jan 02, 2026 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.