---विज्ञापन---
सस्पेंस का बाप हैं Netflix पर मौजूद ये 5 फिल्में, देखना न भूले

Netflix Movies: क्या आप भी सस्पेंस से भरपूर कुछ धमाकेदार की खोज में हैं, तो ये खबर आपके के लिए है. आज हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ शानदार बॉलीवुड फिल्में लेकर आए हैं. जबरदस्त सस्पेंसन के साथ इन फिल्मों की कहानी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इन पांचों फिल्मों में आपको सस्पेंसन के साथ ही रोमांस और मर्डर-मजिस्ट्री का भी तड़का मिलेगा. चलिए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

Jaane Jaan- मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आप हैरान रहा जाएंगे. फिल्म में में करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी में एक सिंगल मदर की है, जो एक क्राइम केस में फंस जाती है. आगे की कहानी कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं.

Phir Aayi Hasseen Dillruba- नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये एक जबरदस्त रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मेसी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी रानी और रिशु नाम के जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आगरा में पुलिस को चकमा देते हुए साथ में भागने का प्लान बनाते हैं. लेकिन जब उनके प्लान फेल हो जाते हैं, तब रानी अपने एक सीधे-सादे चाहने वाले से मदद मांगती है.

Anek- आयुष्मान खुराना की ये फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म एक स्पाई अफसर नार्थ-ईस्ट इंडिया में शांति वार्ता संभालने के लिए जाता है. वहां वो मुक्केबाज एडो से मिलता है, जो नस्लीय दुर्व्यवहार करती है, फिर भी देश के लिए स्वर्ण पदक लाने का सपना देखती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी एन्जॉय कर सकते हैं.

Irul- ये एक जबरदस्त मिस्ट्री हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका क्लाइमेक्स देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. फिल्म में एलेक्स और अर्चना कहीं जाते हैं लेकिन रास्ते में उनकी कार खराब हो जाती है और वो पास के एक घर में रुकते हैं. यहां से फिल्म एक अलग ही मोड़ ले लेती है.

The Buckingham Murders- द बकिंघम मर्डर्स एक धांसू मर्डर-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. करीना कपूर इस फिल्म में एक डिटेक्टिव के किरदार में हैं, जो एक मर्डर की इन्वेस्टीगेशन करती हैं.