---विज्ञापन---
हॉलीवुड के भी होश उड़ा देने वाली साउथ की 5 सबसे खतरनाक थ्रिलर सीरीज! क्लाइमेक्स है असली मास्टरपीस

साउथ इंडियन फिल्मों के बाद अब वहां की वेब सीरीज का जादू भी ओटीटी पर जमकर चल रहा है. हिंदी की ऑडियंस को भी ये वेब सीरीज काफी पसंद आती हैं. हम जिन 5 साउथ सीरीज के बारे में आपको बता रहे हैं, ये ओटीटी पर हिंदी में मौजूद हैं. इनकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि आप एक पल के लिए भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे. मर्डर मिस्ट्री से लेकर सुपरनैचुरल थ्रिलर तक, इन सीरीज में सब कुछ मिलेगा. यानी आप इन सीरीज के साथ अब फुल इंजॉय कर सकते हैं.

सुजल (Suzhal)- यह तमिल की एक डार्क मिस्ट्री थ्रिलर है सीरीज है. इसमें दिखाया गया है कि छोटे से शहर में एक लड़की के लापता होने की जांच कैसे बड़े और गहरे राजों को खोलती है. इस सीरीज की कहानी एक स्थानीय त्योहार के इर्द-गिर्द बुनी गई है. (प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो)

पुलिस डायरी 2.0 (Police Diary 2.0)- साउथ की यह सीरीज तमिलनाडु पुलिस द्वारा सुलझाए गए वास्तविक और जघन्य अपराधों की फाइलों पर आधारित है. इस सीरीज के हर एपिसोड में एक नया केस और उसे सुलझाने की रोमांचक प्रक्रिया दिखाई गई है. (प्लेटफॉर्म: जी5)

हाई प्रीस्टेस (High Priestess)- साउथ की यह सीरीज एक सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक टैरो कार्ड रीडर की कहानी को दिखाया गया है. यह टैरो कार्ड रीडर अपनी रहस्यमयी शक्तियों से लोगों के अतीत और उनके जीवन की उलझनों को सुलझाती है. (प्लेटफॉर्म: जी5)

9 आवर्स (9 Hours)- साउथ की यह सीरीज एक हाई-वोल्टेज बैंक डकैती (Bank Heist) की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि तीन कैदी जेल से भागकर तीन अलग-अलग बैंकों में चोरी करते हैं. जहां पुलिस के पास इस गुत्थी को सुलझाने और डकैतों को पकड़ने के लिए केवल 9 घंटे का समय होता है. (प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

पबगोआ (PubGoa)- इस सीरीज की बात करें तो यह एक वर्चुअल रियलिटी (VR) आधारित सस्पेंस थ्रिलर है. जहां इस सीरीज में गोवा में न्यू ईयर की एक पार्टी के दौरान हुई रहस्यमयी घटना और उसके पीछे के डिजिटल खेल की कहानी को दिखाया गया है. (प्लेटफॉर्म: जी5)