---विज्ञापन---
OTT पर देखें अमिताभ बच्चन और रेखा की 5 बेहतरीन फिल्में, एक में तो जया के सामने ही किया था रोमांस

Amitabh Bachchan-Rekha Films: अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है. दोनों की जोड़ी को फिल्मों में काफी पसंद किया गया है. ऑनस्क्रीन दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है,जो हिट रही हैं. वहीं, आज हम इस जोड़ी की उन 5 शानदार फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिसमें वे रोमांस करते हुए नजर आए. एक फिल्म में तो कपल ने जया बच्चन के सामने ही रोमांस किया था. तो चलिए जानते हैं.

दो अनजाने: फिल्म दो अनजाने साल 1976 में रिलीज हुई थी. यह रेखा के साथ अमिताभ की पहली फिल्म थी. दोनों ने मूवी में पति पत्नी का रोल अदा किया था. इसे मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

खून पसीना: 1977 में आई रेखा अमिताभ की फिल्म खून पसीना में भी दोनों के बीच खूब रोमांस देखने को मिला. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें विनोद खन्ना भी नजर आए हैं. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

मुकद्दर का सिकंदर: फिल्म मुकद्दर का सिकंदर 1978 में आई थी. इस फिल्म में भी दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला था और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

सुहाग: फिल्म सुहाग में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर नजर आए थे. फिल्म में रेखा अमिताभ के अपोजिट नजर आईं थी. इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देखें.

सिलसिला: लिस्ट में मूवी सिलसिला भी शामिल है, जो कि अमिताभ बच्चन और रेखा की आखिरी फिल्म थी. इस मूवी में जया बच्चन भी नजर आईं थी और रेखा-अमिताभ ने उनके सामने खूब रोमांस भी किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.