Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

Netflix, Zee5, OTT की 5 सबसे बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में

Psychological Thrillers: अगर आप उनमे से हैं, जिन्हें साइकोलॉजिकल-थ्रिलर बेहद पसंद हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए ओटीटी की कुछ बेहद शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में लेकर आए हैं. कुछ ऐसी फिल्में, जिनकी कहानी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल इन फिल्मों की कहानी आपके दिमाग को झकझोर कर रख देंगी. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Get Out- इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर का सस्पेंस आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस फिल्म की कहानी एक युवा अश्वेत व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी श्वेत प्रेमिका के धनी परिवार की एकांत संपत्ति पर जाकर एक भयावह साजिश का पर्दाफाश करता है. इसके आगे की कहानी देखककर आपकी आंखें निकल आएंगी. इसे आप JioHotstar और ZEE5 पर दिख सकते हैं.

Gupt: The Hidden Truth- बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला स्टारर ये एक क्लासिक बॉलीवुड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसपर अपने सौतेले पिता की हत्या का आरोप लगाया जाता है. जब वो अपनी बेगुनाही साबित करने में नाकाम रहता है, तो वो जेल से फरार हो जाता है और खुद ही इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है. फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसकी कहानी आपको Amazon Prime Video पर मिल जाएगी.

Zodiac- इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ इवेंट्स पर आधारित है. इसकी कहानी एक कार्टूनिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक क्राइम रिपोर्टर और एक पुलिस डिटेक्टिव के साथ मिलकर खूंखार किलर का पता लगाने की कोशिश करता है. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

American Psycho- ये फिल्म एक पैट्रिक बेटमैन नाम के व्यक्ति की कहानी दिखाती है, जो एक अमीर, आत्ममुग्ध निवेश बैंकर है और एक सीरियल किलर भी. पैट्रिक बाहरी तौर पर वह सलीकेदार, सफल और बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है, लेकिन भीतर ही भीतर ईर्ष्या और जुनून से घिरा रहता है, और अपनी चमक-दमक भरी जीवनशैली को बनाए रखने के दबाव में लगातार जीता है. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को आप एक बार जरूर देख लें. ये Amazon Prime Video पर मौजूद है.

The Guilty- ये फिल्म लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के एक परेशान और पदावनत अधिकारी की कहानी बताती है, जिसे ड्यूटी के दौरान हुई एक घटना के मामले में अदालत की सुनवाई का इंतजार करते हुए आपातकालीन कॉल डिस्पैच डेस्क पर तैनात किया जाता है. फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है, जब वो गंभीर खतरे में फंसी एक घबराई हुई कॉलर की मदद करने के लिए हामी भर देता है. इसके आगे की कहानी से आप नजरें नहीं हटा पाएंगे. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 19, 2026 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.