---विज्ञापन---
Taare Zameen Par से The Lion King तक, Sunday शाम को बच्चों के साथ एंजॉय करें ये 5 बेस्ट फिल्में

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है, जो बच्चों के लिए बेहद शानदार है. संडे के दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने बच्चों के साथ ये बेहतरीन फिल्में एंजॉय कर सकते हैं. ये मूवीज ओटीटी पर भी मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

तारे जमीन पर: तारे जमीन पर बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दर्शील सफारी नजर आए हैं, जिसे डिस्लेक्सिया होता है. यानी कि इस बच्चे को शब्दों को पहचानने में मुश्किल होती है. यह बच्चों के लिए एक शानदार फिल्म है. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कोई मिल गया: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कोई मिल गया एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जो कि एक शख्स रोहित के बारे में है. उसे इस बीच एक एलियन मिलता है जिसका नाम जादू होता है. यह बच्चों के लिए एक मजेदार फिल्म है. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.

द लायन किंग: द लायन किंग एक एनिमेटेड फिल्म है, जो कि सिंबा की जर्नी के बारे में है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फाइंडिग नीमो: फाइंडिग नीमो में एक मछली की कहानी है,जिसका अपहरण हो जाता है और फिर वह घर वापस आने के लिए सफर करती है. इसे जियो हॉटस्टार पर देखें.

भूतनाथ: अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म भूतनाथ एक बुजुर्ग भूत के बारे में है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और एक बच्चे की जोड़ी दिखी है, जो साथ में मिलकर मस्ती करते हैं और लोगों को खूब परेशान करते हैं. इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.