Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

हिंदी से ज्यादा OTT पर पॉपुलर हुईं साउथ की ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज, कहानी ने उड़ाए दर्शकों के होश

एक वक्त था, जब हिंदी सिनेमा को साउथ मूवीज से कहीं ज्यादा अहमियत दी जाती थी. साउथ फिल्मों के कंटेंट और एक्शन को लेकर अक्सर ही उनका मजाक भी बनाया जाता था. हालांकि बीते कुछ सालों में साउथ फिल्मों की छवि, कंटेंट में बहुत बदलाव आया है और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है. लोग अब हिंदी फिल्में, वेब सीरीज छोड़कर साउथ के कंटेंट को देखना काफी पसंद करते हैं. वहीं, आज हम कुछ ऐसी ही साउथ की 5 बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जो कि काफी शानदार हैं.

नवंबर स्टोरी: साल 2021 में आई वेब सीरीज नवंबर स्टोरी एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है. इस सीरीज में तमन्ना भाटिया अहम रोल में नजर आई हैं. यह सीरीज एक बेटी और बाप के बारे में है. पिता अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित होता है और एक क्राइम में फंस जाता है. इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देखें.

फिंगर टिप: वेब सीरीज फिंगर टिप एक क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर है, जो कि एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है. वेब सीरीज में इन दिनों सोशल मीडिया के बुरे परिणामों के बारे में भी दिखाया गया है. इसे आप जी5 पर देखें.

केरला क्राइम फाइल्स: साल 2023 में रिलीज हुई सीरीज केरला क्राइम फाइल्स 6 केरल पुलिस ऑफिसर्स के बारे में है, जो एक सीरियल किलर की तलाश करते हैं. इसे जियो हॉटस्टार पर देखें.

इंस्पेक्टर ऋषि: वेब सीरीज इंस्पेक्टर ऋषि साल 2024 में रिलीज हुई थी, जो कि एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो मर्डर केस की जांच करता है. इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.

पोचर: साल 2024 की मलयालम क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पोचर' केरल में होने वाली हाथी के दांतों की तस्करी के बारे में है. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.

First published on: Jan 18, 2026 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.