Saturday, 17 January, 2026

---विज्ञापन---

2 घंटे 26 मिनट की वो फ्लॉप फिल्म, जो ओटीटी पर आते ही बनी नंबर 1

कभी-कभी बॉक्स ऑफिस के आंकड़े फिल्म की असली पॉपुलैरिटी बयां नहीं करते और 'दे दे प्यार दे 2' इसका जीता-जागता उदाहरण है. 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अपने भारी-भरकम बजट के सामने फीकी साबित हुई थी, जिसे ट्रेड पंडितों ने 'फ्लॉप' घोषित कर दिया था. लेकिन जैसे ही इस फिल्म ने जनवरी 2026 में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी, पासा पूरी तरह पलट गया. फिल्म ने कुछ ही मिनटों में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज को पछाड़कर नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है. ऑडियंस को अजय देवगन और आर. माधवन की जुगलबंदी अब घर बैठे खूब पसंद आ रही है.

थिएटर में निकला दम, ओटीटी पर नंबर 1- 'दे दे प्यार दे 2' का बजट करीब 135-150 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, जबकि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 70-75 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹111 करोड़) ही बटोर सकी. इस कारण इसे 'फ्लॉप' और 'डिजास्टर' की श्रेणी में रखा गया. हालांकि, 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप-10 लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

कहानी और स्टार कास्ट का जादू- फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट (2019) खत्म हुआ था. इस बार अजय देवगन (आशीष) अपनी उम्र से आधी रकुल प्रीत (आयशा) के परिवार से मिलने पंजाब जाते हैं. रकुल के 'आधुनिक' पिता के रोल में आर. माधवन और मां के रोल में गौतमी कपूर ने फिल्म में जान फूंक दी है. अजय और माधवन के बीच की नोकझोंक फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है. इसके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी और मीजान जाफरी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

क्यों थिएटर में नहीं चली और ओटीटी पर हुई हिट?- फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि आजकल दर्शक 'रोमांटिक कॉमेडी' जॉनर की फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के बजाय ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं. पोस्ट-पेंडेमिक दौर में ऑडियंस केवल बड़े एक्शन या विजुअल ट्रीट वाली फिल्मों के लिए ही थिएटर का रुख कर रही है. 'दे दे प्यार दे 2' को थिएटर में औसत रिव्यूज मिले थे, लेकिन ओटीटी पर इसे 'फैमिली एंटरटेनर' के तौर पर हाथों-हाथ लिया जा रहा है.

नेटफ्लिक्स पर टूटे रिकॉर्ड्स- नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म ने न केवल नई रिलीज बल्कि कई पुरानी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के क्लिप्स और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं. ऑडियंस का कहना है कि फिल्म हल्की-फुल्की और मजेदार है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटा 26 मिनट है, जो ओटीटी व्यूअर्स के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो रहा है.

ओटीटी पर हिट- 'दे दे प्यार दे 2' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अब फिल्मों के लिए 'सेकंड इनिंग्स' का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं. जो फिल्म सिनेमाघरों में अपनी लागत नहीं निकाल पाई, वह आज डिजिटल दुनिया की बड़ी हिट बनकर उभरी है.

First published on: Jan 17, 2026 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.