Tuesday, 30 December, 2025

---विज्ञापन---

Dhurandhar 2 से लेकर Drishyam 3 तक, 2026 में रिलीज होंगे इन फिल्मों के सीक्वल

Sequel Films Will Release in 2026: साल 2026 की शुरुआत होने वाली हैं और भारतीय सिनेमा के लिए 2026 काफी दिलचस्प साबित होने वाला है. इस साल कई सीक्वल फिल्में रिलीज होंगी, जिनका दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है. लिस्ट में कई शानदार फिल्में शामिल हैं, जिनके पहले पार्ट हिट रहे हैं. वहीं अगर अगले पार्ट में कुछ भी कमी रह गई या दर्शकों को पसंद नहीं आई तो यह निर्माताओं के लिए आपदा साबित हो सकती है. हालांकि चलिए एक नजर डालते हैं 2026 में रिलीज होने वाले भारतीय फिल्मों के सीक्वल पर.

धुरंधर 2: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 2025 में धमाल मचा रही है. वहीं, धुरंधर 2 अगले साल 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म यश की मूवी टॉक्सिक से टकराएगी. हिंदी के अलावा यह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

दृश्यम 2: अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 अगले साल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर नजर आएंगे. यह मूवी साउथ स्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक है. हालांकि उसके बाद भी दृश्यम और दृश्यम 2 जबरदस्त हिट रही है.

बॉर्डर 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 भी 2026 में रिलीज होगी. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 3 वह पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में दिखेंगी. फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

धमाल 4: अरशद वारसी, अजय देवगन, संजीदा शेख, संजय मिश्रा और अंजली आनंद स्टारर फिल्म धमाल 4 की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है. हालांकि यह मूवी 2026 में रिलीज होगी.

आवारापन 2: इमरान हाशमी की आवारापन 2 भी 2026 में रिलीज होगी. यह फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

जी2: जी2 में इमरान हाशमी, वामिका गब्बी, अदिवी शेष और मधु शालिनी लीड रोल में है. यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कॉकटेल 2: कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म कॉकटेल 2 भी अगले साल रिलीज हो सकती है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.

जेलर 2: रजनीकांत की जेलर 2 भी 2026 में रिलीज होगी. खबरों के मुताबिक यह फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में एस. जे. सूर्या, राम्या कृष्णन, विनायकान, योगी बाबू भी होंगे. इस मूवी में रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या बालन और शाहरुख खान भी नजर आएंगे.

कल्कि 2898 एडी 2: प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी 2024 में रिलीज हुई थी और इस मूवी के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 2026 के आखिर में रिलीज हो सकती है. मूवी में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. लेकिन दीपिका पादुकोण फिल्म छोड़ चुकी हैं.

First published on: Dec 30, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.