Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Urfi Javed Bold Saree Look: इनके एथिक लुक देख छूटा फैंस का पसीना, बोल्डनेस से मचाई तबाही, बढ़ा इंटरनेट का पारा

Urfi Javed Bold Saree Look: अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। उर्फी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई न कोई ऐसी फोटो और वीडियो पोस्ट कर देती हैं जिससे लगता है की अब इससे ज्यादा बोल्ड […]

Urfi Javed Bold Saree Look: इनके एथिक लुक देख छूटा फैंस का पसीना, बोल्डनेस से मचाई तबाही, बढ़ा इंटरनेट का पारा
Urfi Javed Bold Saree Look: इनके एथिक लुक देख छूटा फैंस का पसीना, बोल्डनेस से मचाई तबाही, बढ़ा इंटरनेट का पारा

Urfi Javed Bold Saree Look: अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। उर्फी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई न कोई ऐसी फोटो और वीडियो पोस्ट कर देती हैं जिससे लगता है की अब इससे ज्यादा बोल्ड फोटो नहीं हो सकता है।

लेकिन वो फैंस को गलत साबित करने में कामयाब हो जाती हैं और किसी हर लुक में बोल्डनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं। अगर बात उनके साड़ी लुक की करें तो ये भी इतने बोल्ड होते हैं की उनके चाहने वालों के होश उड़ जाते हैं। आइये देखते हैं उनके कुछ साड़ी लुक।

Urfi Javed 7 Ethnic Look Which Add Extra Ethnicity And Glamour | Urfi Javed Ethnic Looks: साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहन उर्फी जावेद ने एथनिक वियर में लगाया विदेशी तड़का

उर्फी जावेद के हर लुक इतने बोल्ड होते हैं की देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाएं। उर्फी ने इस फोटो में ग्रीन कलर की सीक्वेन साड़ी पहनी हुई है। जिसके साथ स्टाइलिश क्रॉप ब्लाउज में वो बेहद कमाल की लग रही हैं।

Urfi Javed bralette saree looks - उर्फी जावेद के ब्रालेट साड़ी लुक्स 1

साड़ी में हर नारी सुंदर लगती हैं। लेकिन बात उर्फी जावेद की हो तो उनके लुक के क्या कहने। इस फोटो में साड़ी येलो पहने उर्फी ने सभी को हैरान कर दिया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ परफेक्ट मेकअप और माथे पर टीका सजाए एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं।

अभी पढ़ें –Sara Ali Khan Looks: क्यूट सी सारा का शरारा लुक मचा रहा है धमाल, देखें तस्वीरें

Celeb spotting: Urfi Javed and Palak Tiwari stun in ethnic wear, Hina Khan and Malaika Arora sport athleisure

उर्फी जावेद वो नाम है जो फैशन के नाम पर ऐसा कुछ कर जाती हैं जिसे देख फैंस दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। इस फोटो में उर्फी ने फ्लोरल प्रिंट की साड़ी के साथ बोल्डनेस का तड़का देते हुए स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया हुआ है।

Urfi Javed 7 Ethnic Look Which Add Extra Ethnicity And Glamour | Urfi Javed Ethnic Looks: साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहन उर्फी जावेद ने एथनिक वियर में लगाया विदेशी तड़का

आमतौर पर महिलाएं ऐसा डिजाइन अपने ब्लाउज के बैक साइड में बनवाने के बारे में सोच सकती हैं। लेकिन बात अगर उर्फी जावेद की हो तो वो कुछ भी कर सकती हैं। अब आप ही देख लीजिये की इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ पिंक कलर का ऐसा ब्लाउज पहना हुआ है जिसने बोल्डनेस के पारे को इतना बढ़ा दिया है की जीरो डिग्री तापमान में भी पसीना आ जाए।

अभी पढ़ें –Kareena Kapoor Looks: पिंक कलर की साड़ी में कमाल लग रही हैं ‘बेबो’, देखें उनके शानदार लुक

उर्फी जावेद के एथनिक लुक | Times Now Navbharat

इस फोटो में उर्फी जावेद ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है। साथ में मैचिंग चोकर नैकलैस के साथ परफेक्ट मेकअप किया हुआ है। फोटो में उर्फी का टैटू भी बेहद क्लियर दिख रहा है।

अभी पढ़ें – फोटो गैलरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 25, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.