Huma Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ (Monika O My Darling) कल यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। इसी बीच हुमा कुरैशी ने रिलीज से पहले अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, इस फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा राजकुमार राव, राधिका आप्टे, जाएन मेरी खान और राधिका मदान भी नजर आएंगे।
हुमा कुरैशी ने शेयर की तस्वीरें
मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने इंस्टाग्राम (@iamhumaq) पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट (Photoshoot) की 5 तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस स्टाइलिश ड्रेस पहनकर कैमरे के लिए बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। हुमा कुरैशी द्वारा तस्वीरें शेयर करने के कुछ देर बाद ही फैंस के लाइक और कमेंट के बाढ़ आ गए। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
हुमा कुरैशी ने ट्रेलर भी किया था शेयर
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इसके पहले फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया था। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर होने के चलते काफी अच्छा बन पड़ा है। हुमा कुरैशी ने एक और वीडियो शेयर किया था। इसमें वह अच्छे मूड में नजर आ रही है और गाने की रिहर्सल कर रही है। वहीं वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। हुमा कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। उनके अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं।
डबल एक्सएल में आई थीं नजर
हुमा कुरैशी हाल ही में फिल्म डबल एक्सएल (Double XL) में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी थीं। हालांकि, दर्शकों से इस फिल्म को ज्यादा प्यार नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में असफल साबित हुआ।
और पढ़िए – Stree 2: राजकुमार राव ने ‘Stree’ के सीक्वल की पुष्टि की, कहा- जल्द होगी शूटिंग शुरू
बता दें कि हुमा कुरैशी बॉलीवुड में फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से डेब्यू किया था। इस फिल्म को लोगों की ओर से खूब प्यार मिला था।
यहाँ पढ़िए – OTT से जुड़ी ख़बरें