Ananaya Panday Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) हाल ही में फिल्म लाइगर में नजर आई हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस अपना मी-टाइम एन्जॉय करने इटली के केप्री (Capri) जा पहुंची हैं। अनन्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपने लेटेस्ट वेकेशन की झलक दिखा फैंस का दिल जीत लिया है।
यहाँ पढ़िए – हिना खान ने लिया लालबागचा राजा का आशीर्वाद, शेयर की बेहतरीन तस्वीरें
अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। इन पिक्चर्स में अनन्या मल्टीकलर की फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं। साथ ही उनकी मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है।
पहली फोटो में अनन्या को बीच किनारे अपने बालों के साथ खेलते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस का साइड-बैक लुक काफी आईकैची लग रहा है।
दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस को शेक कॉर्नर पर देखा जा रहा है। जहां वो साइड प्रोफाइल में मुस्कुराती हुई काफी प्यारी लग रही हैं।
तीसरी फोटो में अनन्या को सीढ़ियों पर बैठ आइसक्रीम का लुत्फ उठाते देखा जा रहा है। इस पिक्चर में अनन्या की मासूमियत देखते ही बनती है।
चौथी तस्वीर में एक्ट्रेस सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सन-लाइट में उनका चेहरा काफी ग्लो कर रहा है।
एक्ट्रेस ने गोल्डन चेन और कूल ब्रेसलेट्स के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। साथ ही उनकी अदाएं और स्माइल दिल लूटने वाली है।
यहाँ पढ़िए – अनन्या पांडे ने बिकिनी पहन दिखाई कातिल अदाएं, फैंस बोले-‘फायर’
अनन्या की ये हसीन-क्यूट तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गई हैं और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – फोटो गैलरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें