Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Actress Summer Dress Tips: वार्डरोब में ऐड करने हैं समर ड्रेस कलेक्शन, तो इन एक्ट्रेस से ले सकती हैं टिप्स

Actress Summer Dress Tips: सर्दियां जाने को हैं और गर्मी का आगाज हो चुका है। ऐसी मे कई लोगों ने अपने सर्दी वाले गर्म कपड़े पैक कर दिए हैं और अपने वार्डरोब में गर्मियों के कपड़े सजा लिए हैं । दरअसल कई लोग ऐसे भी हैं जो समर स्टाइल ड्रेस को लेने के बारे में […]

Actress Summer Dress Tips: वार्डरोब में ऐड करने हैं समर ड्रेस कलेक्शन, तो इन एक्ट्रेस से ले सकती हैं टिप्स
Actress Summer Dress Tips: वार्डरोब में ऐड करने हैं समर ड्रेस कलेक्शन, तो इन एक्ट्रेस से ले सकती हैं टिप्स

Actress Summer Dress Tips: सर्दियां जाने को हैं और गर्मी का आगाज हो चुका है। ऐसी मे कई लोगों ने अपने सर्दी वाले गर्म कपड़े पैक कर दिए हैं और अपने वार्डरोब में गर्मियों के कपड़े सजा लिए हैं । दरअसल कई लोग ऐसे भी हैं जो समर स्टाइल ड्रेस को लेने के बारे में सोच रही हैं। लेकिन उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। ऐसे में ये आर्टिकल आपके बड़े काम आने वाला है। आज हम टीवी एक्ट्रेस कैजुअल लुक्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपकी परेशानी हल कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी? एक्ट्रेस ने ...

 

दिव्यांका त्रिपाठी समर लुक

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का हर लुक बेहद कमाल का होता है। गर्मियों का आगाज हो चुका है ऐसे में जो लोग अपने वार्डरोब में समर कलेक्शन को ऐड करने की सोच रहे हैं उनके लिए दिव्यांका का यह ड्रेस स्टाइल काम का हो सकता है। ब्लैक ऑउटफिट में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

See actress Ankita Lokhande stunning look in green dress - PHOTOS ...

अंकिता लोखंडे समर लुक

दरअसल गर्मियों में कुछ ऐसा पहनने का मन करता है जो कम्फर्टेबले हो। ऐसे में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का यह लुक बहुत अच्छा है। पीच कलर के सूट में वो बेहद हसीन लग रही हैं। उनकी सिम्पलिसिटी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

करिश्मा तन्ना के बर्थडे पर देखें उनकी खास तस्वीरें - Entertainment AajTak

करिश्मा तन्ना समर लुक

गर्मियां इंसान को बेहाल कर देती हैं। ऐसे में अगर टाइट और भारी भरकम कपड़े पहन लिए जाएं तो आफत ही आ जाती है। अगर आप भी अपने वार्डरोब में नए समर ऑउटफिट ऐड करना चाहते हैं तो करिश्मा तन्ना के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। फुल स्लीव्स को शार्ट ड्रेस में वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

अभी पढ़ें –Sara Ali Khan Looks: क्यूट सी सारा का शरारा लुक मचा रहा है धमाल, देखें तस्वीरें

फायर पान खाने के चक्कर में एक्ट्रेस निया शर्मा की हालत हुई खराब, देखिये ...

निया शर्मा समर लुक

निया शर्मा का हर लुक बेहद अलग होता है। जो लोग गर्मियों के लिए ड्रेस लेने की सोच रहे हैं वो निया के ड्रेसिंग सेन्स से टिप्स ले सकती है। दरअसल गर्मियों मे हल्के रंग के कपड़े एक अलग ही सुकून देते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का यह लुक जिसमें उन्होंने व्हाइट पेंट के साथ येलो और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। ये ड्रेस समर के लिहाज से परफेक्ट है।

अभी पढ़ें –Kareena Kapoor Looks: पिंक कलर की साड़ी में कमाल लग रही हैं ‘बेबो’, देखें उनके शानदार लुक

सोशल मीडिया पर छाया हिना खान का रमजान लुक, देखें एक से बढ़कर एक ...

हिना खान समर लुक

हिना खान के लुक की तारीफ होती है। उनके हर लुक और हर ड्रेस बेहतरीन होते हैं। इस फोटो में हिना ने स्काई ब्लू कलर का ढीला सा सूट पहना हुआ है जिसमें व्हाइट कलर की एम्ब्रॉएडरी हुई है साथ में व्हाइट दुपट्टा और बन स्टाइल हेयर में वो बहुत अच्छी लग रही हैं। आप भी अपने समर कलेक्शन में इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

अभी पढ़ें – फोटो गैलरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 21, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.