Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Aamna Sharif Pics: येलो फ्रंटकट ड्रेस में आमना शरीफ का हॉट लुक, मालदीव में बिता रही हैं हॉलिडे

Aamna Sharif Pics: आमना शरीफ (Aamna Sharif) टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज किया है। इन दिनों आमना शरीफ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। यहाँ पढ़िए –निक्की तंबोली ने ब्रालेट टॉप पहन बढ़ाई गर्मी, फैंस के छूटे पसीने हाल ही में आमना शरीफ ने […]

Aamna Sharif Pics: आमना शरीफ (Aamna Sharif) टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज किया है। इन दिनों आमना शरीफ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।

यहाँ पढ़िए –निक्की तंबोली ने ब्रालेट टॉप पहन बढ़ाई गर्मी, फैंस के छूटे पसीने

हाल ही में आमना शरीफ ने अपने इंस्टा अकाउंट से 6 तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिनमें एक्ट्रेस को बोट हाउस पर देखा जा सकता है।

ताजा तस्वीरों में आमना ने येलो कलर की खूबसूरत सी फ्रंटकट ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए हैं। इन सभी तस्वीरों में आमना कभी सनकिस लेती, तो कभी कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं।

इन सभी फोटोज को पोस्ट करते हुए आमना ने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा मेरे दिमाग में एक कहानी लिखी होती है’। एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनको सनशाइन कह रहे हैं।

यहाँ पढ़िए –हिना खान ने ऑल ब्लैक अटायर में मचाया तहलका, तस्वीरें देख पिघले फैंस

आमना शरीफ के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’, ‘शक्ल पे मत जाना’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में रोल अदा कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस की टीवी सीरियल्स की बात करें तो वो ‘कुमकुम’, ‘काव्यांजलि’, ‘करम अपना-अपना’, ‘होंगे जुदा ना हम’, ‘एक थी नायिका’, ‘कहीं ना कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

यहाँ पढ़िए –  फोटो गैलरी से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 12, 2022 02:51 PM