OTT Movie: अगर आप भी क्राइम-थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए हैं. इसकी कहानी देखकर आपका माथा घूम जाएगा. फिल्म में बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश रचती है और अपने सास की हत्या कर देती है. आगे फिल्म में ऐसे सीन्स आते हैं, जो आपकी रूह कंपा देंगे. चलिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ आपको बताते हैं.
आज हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद एक बहुत ही खतरनाक फिल्म लेकर आए हैं. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो एक मलयालम फिल्म है, जिसे आप घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म की कहानी एक शादीशुदा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने प्रेमी संग मिलकर अपनी सास को मार देती है. इसके बाद फिल्म एक अलग ही मोड़ ले लेती है. उस रात के बाद की कहानी बड़ी भयावह है. इस फिल्म का नाम ‘उडल’ है.
दूसरे हाफ की दिलचस्प कहानी
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपकी हालत ख़राब हो जाएगी. बाकि फिल्म में आने वाले ट्विस्ट आपको काफी पसंद आएंगे. ये हॉरर नहीं है, लेकिन इसमें कई ऐसे सीन्स है, जहां आप बुरी तरह दर जाएंगे. आपले हाफ तक फिल्म की कहानी में प्रेमिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी सास को मार डालती है. वहीं दूसरे हाफ की कहानी बदले की है, जिसमें ससुर जो देख और सुन नहीं सकता वो अपनी बहु से बदला लेता है. अब ससुर कैसे अपनी बहु से बदला लेता है, यही दूसरे हाफ की दिलचस्प कहानी है.
क्लाइमैक्स देख रह जाएंगे हक्के-बक्के
अगर आप क्राइम-थ्रिलर देखने के शौकीन हैं और कुछ अच्छा ढूंढ रहे हैं तो ओटीटी पर मौजूद साउथ फिल्म ‘उडल’ आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. इसे आप अमेजन प्राइम ओटीटी पर देख सकते हैं. इस धांसू फिल्म का डायरेक्शन रथीश रघुनंदन ने किया है. धीमी शुरूआत के बाद अंत तक इस फिल्म की कहानी देख आपकी हक्के-बक्के रह जाएंगे.