Trending Movies-Series on OTT: ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। ये सीरीज और फिल्में ऑडियंस को रोमांच और ड्रामा से खूब एंटरटेन करती हैं। पिछले हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं, जिनमें वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से लेकर बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की ‘द मेहता बॉयज’ तक शामिल हैं। इन सभी कंटेंट को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam के बाद इस फिल्म को री-रिलीज करने की डिमांड, सलमान-आमिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम
1. Baby John
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। ये एक्शन थ्रिलर मूवी 2016 की तमिल हिट ‘थेरी’ का रीमेक है। इसमें वरुण धवन पुलिस की भूमिका निभाते नजर आए हैं।
2. The Mehta Boys
बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की ये फैमिली ड्रामा मूवी भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। इसकी खास बात ये है कि इसे बोमन ईरानी ने ही डायरेक्ट किया है। मूवी में पिता-बेटे के बीच दूरियां और रिश्तों के बीच संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
3. Mrs.
सान्या मल्होत्रा की ये ड्रामा मूवी ने घर-घर की कहानी दिखाई है। ये मलयालम मूवी ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का रीमेक है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे शादी करने के बाद लड़कियों की लाइफ चेंज हो जाती है। इसे आप जी-5 पर देख सकते हैं।
4. Apple Cider Vinegar
ये फिल्म पत्रकार बीयू डोनेली और निक टोस्कानो की किताब The Woman Who Fooled The World पर बेस्ड है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें केटलिन डेवर और एलिसिया डेबनाम-केरी ने लीड रोल निभाया है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
5. Kobali
ये तेलुगु नई थ्रिलर और फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है। इसकी कहानी दो परिवारों के बीच लड़ाई को दिखाती है। इसमें आपको राजनीति, इमोशंस और सस्पेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। इस सीरीज को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 का सलमान खान की ‘सिंकदर’ से क्या कनेक्शन? इस दिन रिवील होगा राज