The Royals On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘द रॉयल’ 9 मई को स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें शाही परिवार की कहानी देखने को मिलने वाली है। आगामी सीरीज ‘द रॉयल’ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर का शाही रोमांस देखने को मिलने वाला है। वैसे भूमि-ईशान स्टारर ‘द रॉयल’ से पहले ओटीटी पर मौजूद फिल्मों-सीरीज में शाही परिवार का ड्रामा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में Krushna Abhishek ने मां को खोया, Laughter Chefs में रोते-रोते छलका दर्द
‘कुल – द लिगेसी ऑफ द रायसिंघ्स’
रायसिंह परिवार की कहानी को दिखाती वेब सीरीज ‘कुल – द लिगेसी ऑफ द रायसिंघ्स’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में निमरत कौर,अमोल पराशर,अंकित सिवाच,रिद्धि डोगरा,अर्सलान गोनी लीड रोल में दिखे हैं। परिवार, मर्डर और विश्वासघात की इस कहानी को ओटीटी पर लोग पसंद कर रहे हैं और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
‘द क्राउन’
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद ‘द क्राउन’ में भी रॉयल फैमिली नजर आई है। ब्रिटिश राजशाही की असली जिंदगी पर आधारित ये सीरीज न सिर्फ इतिहास को सामने लाती है, बल्कि परिवार, राजनीति और परंपरा के बीच उलझे रिश्तों को भी बारीकी से दिखाती है।
‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड’
जी5 पर मौजूद ‘ताज:डिवाइडेड बाई ब्लड’ में भी मुगल वंश की विरासत पर बनी इस सीरीज को बनाया है। दृष्टि धामी की ये वेब सीरीज दर्शकों को एक पीरियड ड्रामा में ले जाती है, जहां सिंहासन के लिए अपने ही भाईयों से लड़ाई होती है।
‘द ग्रेट’
डार्क कॉमेडी ‘द ग्रेट’ में भी शाही परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो काफी शानदार है। रूस की महारानी कैथरीन द ग्रेट की कहानी है, जो इतिहास को हल्के-फुल्के लेकिन चुभते अंदाज में दिखाती है।
‘मर्डर मुबारक’
सारा अली खान, विजय वर्मा और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मर्डर मुबारक’ नेटफ्लिक्स पर साल 2024 में आई थी। इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के सस्पेंस के साथ कॉमेडी का तड़का भी दर्शकों को देखने को मिला था। इस सीरीज में करिश्मा कपूर भी लंबे समय बाद मूवी में एंट्री मारी थी।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन को किया दिल्ली रेफर, मैनेजर ने बताई कैसी है हालत?