The Family Man-3: ‘द फैमिली मैन-3’ (The Family Man Season-3) का फैंस को काफी समय से इंतजार हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी नजर (Manoj Bajpayee) आएंगे जिन्हें पर्दे पर देखने का फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ हैं। वहीं अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, फैंस मनोजेयी बाजपेयी को फिर से श्रीकांत के रोल में देखने के लिए बेताब हैं।
खबर आ रही है कि, ‘द फैमिली मैन’ सीजन-3 इस साल के आखिरी में रिलीज होगी जिसमें पिछली बार की तरह ही एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा लेकिन अभी तक इस फैसले पर मेकर्स ने किसी भी तरह का कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। दूसरे सीजन की कहानी एक शख्स पर जाकर खत्म हुई थी जो कि किसी महामारी के बारे में बात करता हुआ दिखाया गया था।
और पढ़िए – शाहरुख खान का फैंस को तोहफा, इस प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी ‘जवान’
और पढ़िए – Aashram-3: बॉबी देओल ने इंटीमेट सीन करने पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा
तीसरे सीजन में भी उम्मीद लगाई जा रही है कि मनोज बाजपेयी यानी की श्रीकांत एक खतरनाक बिमारी से निपटते हुए नजर आएंगे। अमेजम प्राइम वीडियो पर ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस सीजन के बाद साल 2021 में इस फिल्म का दूसरा सीजन आया था जिसने तहलका मचा दिया था। इसके बाद से ही फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, मनोज बाजपेयी सिनेमा जगत के एक बड़े एक्टर है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई हैं। उनके डायलॉग बोलने का अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं और फैंस उनको हमेशा ही एक अलग किरदार में देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनकी फिल्में आते ही पर्दे पर छा जाती हैं और अब देखना है कि दोनों पार्ट के बाद फैंस को उनका तीसरा पार्ट कितना पसंद आता है।
यहाँ पढ़िए – OTT से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें