Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

Song Release: माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा’ का ‘बूम पड़ी’ सॉन्ग आउट, किया जबरदस्त गर्भा डांस

Boom Padi Song Release: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बीते दिन धक-धक गर्ल की अगली फिल्म ‘मजा मा’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब हाल ही में ‘मजा मा’ के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘बूम पड़ी’ रिलीज कर दिया है। […]

Edited By : Kirti Gupta | Updated: Sep 16, 2022 13:21
Share :

Boom Padi Song Release: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बीते दिन धक-धक गर्ल की अगली फिल्म ‘मजा मा’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब हाल ही में ‘मजा मा’ के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘बूम पड़ी’ रिलीज कर दिया है। माधुरी का ये गाना आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में एक्ट्रेस को गर्भा डांस करते हुए देखा जा रहा है।

यहाँ पढ़िए – करण जौहर के शो में अनिल कपूर का खुलासा, कहा-‘वरुण मेरा बेटा’

त्योहारों के रंग में रगीं माधुरी दीक्षित

दरअसल कुछ देर पहले ही प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने यूट्यूब अकांउट से ‘बूम पड़ी’ गाने को रिलीज किया है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं माधुरी गुजराती लहंगा-चोली पहन त्योहारों के रंग में रगी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस फुल ऑफ एनर्जी और उमंगों के साथ गर्भे की रात का जश्न मना रही हैं। बता दें कि ‘बूम पड़ी’ गाने को Shreya Ghoshal और Osman Mir ने अपनी आवाज दी है। जबकि गाने के बोल Priya Saraiya ने दिए हैं और इस गाने को Souumil & Siddharth ने संगीत से सजाया है।

एक फैमिली फिल्म हैं ‘मजा मा’

आगे अब फिल्म की बात करें तो ‘मजा मा’ एक फैमिली फिल्म हैं, जो त्योहार और शादी की कहानी पर आधारित है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधुरी के अलावा गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा कर रहे हैं।

 यहाँ पढ़िए – सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’, जानें डिटेल्स

समलैंगिक महिला के रोल में दिखेंगी माधुरी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में माधुरी दीक्षित समलैंगिक महिला का रोल अदा करती नजर आएंगीं। आखिर में बता दें कि ये फिल्म 6 अक्टूबर 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म का धक-धक गर्ल के चाहने वाले दिल धाम कर इंतजार रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 15, 2022 02:39 PM