Retro OTT Release: साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। पहली बार सूर्या और पूजा हेगड़े की जोड़ी मूवी में देखने को मिली। पहले दिन ही मूवी ने धमाकेदार कमाई की। वहीं ऑडियंस को इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। अब फैंस की नजरें इसकी ओटीटी रिलीज पर टिकी हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर सूर्या और पूजा की ये मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है?
यह भी पढ़ें: ऑस्कर के साथ डायरेक्टर ने जीते 32 नेशनल अवॉर्ड, दुनिया में छोड़ी फिल्मों की छाप; पहचाना कौन?
कब और किस ओटीटी पर देगी दस्तक?
सूर्या की ये रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। इससे ये तो साफ है कि मूवी थिएटर के बाद आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी। वहीं जून के पहले हफ्ते में ये ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, वहीं मेकर्स ने भी इस पर कोई अपडेट शेयर नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर देखा जाए तो कोई भी साउथ मूवी एक महीने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे देती है।
मूवी की कास्ट
मूवी को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में सूर्या और पूजा के साथ-साथ जोजू जॉर्ज मुख्य भूमिका में हैं। वहीं मूवी का निमार्ण सूर्या और ज्योतिका ने किया है। वहीं मूवी में संतोष नारायणन ने संगीत दिया है। साथ ही श्रेयस कृष्णा की ने अपनी सिनेमैटोग्राफी से मूवी का ग्राफ और ऊंचा कर दिया है।
पहले दिन कितनी की कमाई?
‘रेट्रो’ की ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। सूर्या की लेटेस्ट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ की कमाई की। सूर्या की मूवी ने अजय देवगन की ‘रेड 2’ से ज्यादा कमाई की। अजय की मूवी की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 18.25 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Raid 2 ने 14 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म