‘जीत पर भी गाली पड़े तो…’, The Traitors की विनर Urfi के सपोर्ट में उतरे Raftaar, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Photo Credit- Instagram
The Traitors Winner Urfi Javed: करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो को उर्फी जावेद और पोकर प्लेयर निकिता लूथर ने जीत लिया है। वहीं जहां उनके फैंस उनकी इस जीत से खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दोनों को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें जीत के लिए गालियां पड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने बकायदा स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए। अब उनके फैलो कंटेस्टेंट और बॉलीवुड सिंगर-रैपर रफ्तार उनके सपोर्ट में उतरे हैं। आइए आपको भी बताते हैं रफ्तार ने उर्फी के सपोर्ट में क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से पहले तीनों सीजन भी रहे सुपरहिट, कहानी ने हर बार तोड़े लॉजिक के सारे फॉर्मूले
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
रफ्तार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी के समर्थन में उतरते हुए एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने उर्फी और निकिता को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है। रफ्तार ने उर्फी और निकिता को टैग करते हुए ट्रोलर्स के लिए लिखा, 'आप चाहे इन दोनों का प्यार दो या नफरत लेकिन सच ये है कि ये दोनों स्पष्ट रूप से विनर हैं। तो गोली खाकर आराम से सो जाओ।'
उर्फी के सपोर्ट में क्या बोले रैपर?
रफ्तार ने आगे 'द ट्रेटर्स' के विनर को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'जीत पर भी गाली पड़े तो डबल जीत रहे हो, जिंदगी से भी और लोगों से भी।' रैपर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। यूजर्स उनके इस पोस्ट पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। वहीं बता दें रैपर ने उर्फी और निकिता की जीत पर उन्हें बधाई भी दी।
पूरव झा ने भी इमोशनल पोस्ट किया था शेयर
'द ट्रेटर्स' में उर्फी ने अपनी चालाकी और सूझबूझ से ट्रेटर्स का पत्ता काटकर शो का खिताब अपने नाम किया। वहीं पूरव झा शो में इकलौते ऐसे ट्रेटर थे जो पहले ही दिन से बहुत शातिर गेम खेल रहे थे और इनोसेंट्स ने उन्हें पकड़ा भी नहीं। हाल ही में पूरव ने भी अपने फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें गेम में सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा था। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 44 मिनट की एक्शन ड्रामा मूवी, जो थिएटर्स में रही फुस्स; अब Netflix पर आते ही बनी नंबर 1
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.