Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

Prime Video पर खूब बवाल काट रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज, वॉच लिस्ट में करें ऐड

Prime Video Trending Movies and Web Series: प्राइम वीडिया पर पांच मूवीज और सीरीज दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं।

Prime Video Trending Movies and Web Series: ओटीटी का क्रेज आए दिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। लोग घर में रहकर ही एन्जॉय करना चाहते हैं। आज हम आपके लिए प्राइम वीडियो पर ट्रेंड हो रहीं फिल्में और वेब सीरीज लेकर आए हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में और सीरीज नहीं देखी हैं तो इन्हें अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। साथ ही किसी भी फ्री टाइम में आप इन मूवीज और सीरीज का मजा ले सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं?

पाताल लोक 2

जयदीप अहलावत की इस एक्शन थ्रिलर सीरीज का दर्शक काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे। रिलीज होते ही ये सीरीज प्राइम पर छाई हुई है। ये ऑडियंस की पहली पसंद बन गई है। वहीं जयदीप के साथ-साथ सीरीज में तिलोत्तमा शोम भी लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2025 पर बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स का स्टाइल करें कॉपी, इंप्रेस हो जाएगी गर्लफ्रेंड

आई वॉन्ट टू टॉक

अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को भी प्राइम पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर आते ही ये मूवी छा गई। इसकी कहानी एक कैंसर पेशेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अभिषेक के साथ जॉनी लीवर ने भी अपने किरदार से लोगों का दिल जीता।

मिस यू

साउथ एक्टर सिद्धार्थ की रोमांटिक ड्रामा मूवी भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसे एन. राजशेखर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में सिद्धार्थ के साथ-साथ आशिका रंगनाथ भी मुख्य भूमिका में हैं।

सिंघम अगेन

अजय देवगन की एक्शन मूवी ‘सिंघम अगेन’ भी ट्रेंड लिस्ट में शामिल है। इसे भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं मूवी में अजय के साथ-साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फैंस को दी गुड न्यूज! Valentine’s Day पर करेंगी नई शुरुआत, पूरा हुआ ड्रीम

First published on: Feb 05, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.