Panchayat 4 Prime Video: ‘पंचायत’ का नया और चौथा सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। 24 जून को ये शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है। वहीं इससे पहले आप प्राइम वीडियो के कुछ दूसरे कॉमेडी शोज को निपटा लें, जिन्हें देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम किन शोज की बात कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन शोज का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Satyam Shivam Sundaram में कैसे हुई थी Zeenat Aman की कास्टिंग? दिलचस्प है ये अनसुना किस्सा
Chacha Vidhayak Hain Humare
जाकिर खान की ये सीरीज कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है। इसमें आपको इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी का भी फुल डोज मिलेगा। इसे विकास चंद्र ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो जाकिर खान के साथ-साथ इस सीरीज में व्योम शर्मा, कुमार वरुण, वीनस सिंह और जाकिर हुसैन मुख्य भूमिका में हैं।
Yeh Meri Family
मेहुल सोलंकी और मोना सिंह की ये वेब सीरीज भी काफी मजेदार है। इसे समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं इसमें मेहुल सोलंकी और मोना सिंह के साथ-साथ आकर्ष खुराना, अहान निरबन, रूही खान, प्रसाद रेड्डी और राजेश कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
Gram Chikitsalay
अमोल पाराशर और आकांक्षा रंजन की इस मूवी में भी आपको हंसी के साथ-साथ इमोशन्स का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इसके 5 एपिसोड्स हैं। साथ ही इसमें आपको ‘पंचायत’ की तरह ही गांव की कहानी देखने को मिलेगी।
Hostel Daze
आदर्श गौरव की इस सीरीज में भी आपको मजेदार सीन्स देखने को मिलेंगे। इसे देखकर आपकी भी कॉलेज लाइफ की यादें ताजा हो जाएंगी। इस सीरीज को अभिनव आनंद ने डायरेक्ट किया है। कास्ट की बात करें तो आदर्श के साथ-साथ इसमें अहसास चन्ना, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता, लव और शुभम गौर लीड रोल में हैं।
Dupahiya
स्पर्श श्रीवास्तव और शिवानी रघुवंशी की इस सीरीज में आपको ‘पंचायत’ जैसी ही थीम पर बनी गांव की कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज को समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो स्पर्श और शिवानी के साथ-साथ भुवन अरोड़ा और गजराज राव मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: The Traitors में चमके ये 3 इंफ्लुएंसर्स कौन? जिन्होंने शो में बड़े-बड़े सेलेब्स को भी छोड़ा पीछे