Prashant Tamang in Paatal Lok 2: ओटीटी की फेमस वेब सीरीज ‘पाताल लोक‘ अपने दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। सीरीज के सेकंड सीजन को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है। सीरीज में स्नाइपर डेनियल लेचो का किरदार निभाने वाले प्रशांत तमांग की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। प्रशांत इससे पहले ‘इंडियन आइडल’ का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं अब ‘पाताल लोक 2’ में उनके धांसू अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। अब आप भी उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें जानने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं प्रशांत तमांग?
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की ‘पंजाब 95’ की रिलीज डेट क्यों टली? मेकर्स ने फैंस से मांगी माफी
प्रशांत की शानदार परफॉर्मेंस ने जीता दिल
जयदीप अहलावत और इश्वाक सिंह की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को जितना प्यार मिला उतना ही दूसरे सीजन को भी मिल रहा है। पांच साल इंतजार करने के बाद फैंस को हाथीराम चौधरी का बेबाक अंदाज देख सुकून मिला। सेकंड सीजन की कहानी भी पहले सीजन से एकदम अलग है। वहीं इस सीरीज में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। स्नाइपर डेनियल लेचो का किरदार निभाने प्रशांत तमांग ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा।
कई नेपाली फिल्मों में कर चुके काम
प्रशांत कई नेपाली फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं साल 2007 में उन्होंने इंडियन आइडल जीतकर भारत में भी अपनी पहचान बनाई। अब उन्होंने पाताल लोक 2 में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को चौंका दिया। उन्होंने स्नाइपर डेनियल लेचो का किरदार सीरीज में काफी महत्वपूर्ण है। ये सीरीज की पूरी कहानी को मोड़ देता है। वहीं प्रशांत ने इस किरदार को बखूबी निभाया और खूब तारीफें बटोर ले गए।
नए किरदारों की एंट्री
‘पाताल लोक 2’ की शुरुआत दिल्ली में हुए एक हाई प्रोफाइल मर्डर से शुरू होती है। जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) और इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह) नागालैंड जाते हैं। इसके बाद उनकी मुलाकात स्नाइपर डेनियल लेचो से होती है, जिसके बाद कहानी और दिलचस्प हो जाती है। सेकंड सीजन में जहां जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग सहित कई पुराने कलाकारों की वापसी हुई तो वहीं कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई। इसमें तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज? डॉक्टर ने दिया ताजा हेल्थ अपडेट