TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, चौथे नंबर वाली ने तो बॉक्स ऑफिस पर भी तोड़े थे रिकॉर्ड

Netflix Trending Movies in India: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज ऐसी हैं जो ट्रेंड कर रही हैं। आप इन मूवीज को वीकेंड पर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Photo Credit- Instagram

Netflix Trending Movies in India: नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में ऐसे हैं जो भारत में ट्रेंड कर रही हैं। अगर आप भी अपने वीकेंड को मजेदार बनाने चाहते हैं तो इन मूवीज को अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हो। इनमें अजय देवगन से लेकर सनी देओल तक की मूवीज शामिल हैं। वहीं इन मूवीज को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala का घर महल से नहीं कम, पति Parag Tyagi संग जीती थीं लैविश लाइफ

Thug Life

कमल हासन की लेटेस्ट मूवी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। थिएटर्स के बाद मूवी ओटीटी में रिलीज हो चुकी है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें कमल हासन के साथ-साथ त्रिशा कृष्णन लीड रोल में नजर आई हैं।

The Old Guard 2

अमेरिकी सुपरहीरो पर बनी ‘द ओल्ड गार्ड 2’ भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे विक्टोरिया महोनी ने डायरेक्ट किया है। मूवी में चार्लीज थेरॉन, किकी लेन, मैथियास शोनेअर्ट्स और मरवान केनजारी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं ये मूवी कॉमिक बुक ‘द ओल्ड गार्ड’ पर आधारित है।

HIT The Third Case

साउथ सुपरस्टार नानी की लेटेस्ट तेलुगु मूवी भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। इसे शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है। साथ ही उन्होंने ही इस मूवी की कहानी भी लिखी है। वहीं मूवी में आपको नानी के साथ-साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं।

Raid 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। वहीं अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ-साथ आपको इसमें वाणी कपूर भी दिखाई देंगी।

Jaat

सनी देओल की ये एक्शन मूवी भी नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है। इसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में सनी देओल के साथ-साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आए हैं। वीकेंड पर देखने के लिए ये एक बेस्ट चॉइस है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं जुड़वा बहनें Surabhi-Samriddhi? जो हमेशा दिखीं साथ, जानें अब क्यों हो रहीं अलग?

First published on: Jul 04, 2025 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.