Netflix पर आते ही छाईं ये 5 फिल्में, एक में तो देखने को मिलेगा फुल ऑन कोर्ट ड्रामा
अगर आप भी घर पर बैठकर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्में लेकर आए हैं। ये मूवीज नेटफ्लिक्स पर आते ही छा गई हैं। इनमें विक्की कौशल की मूवी से लेकर शाहिद कपूर तक की मूवी भी शामिल हैं। वहीं एक फिल्म में तो आपको फुल ऑन कोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ की ननद निकलीं करोड़पति, व्लॉगिंग से खरीदे मुंबई में 3 फ्लैट; जानें कितनी नेटवर्थ?
Chhaava
विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद ओटीटी की दुनिया में भी छाई हुई है। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर आते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। मूवी में विक्की के किरदार ने सबका दिल जीत लिया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें विक्की के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Court: State Vs A Nobody
ये एक कानूनी ड्रामा फिल्म है। इसे राम जगदीश ने डायरेक्ट किया है। मूवी में प्रियदर्शी पुलिकोंडा और हर्ष रोशन लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इसकी काफी चर्चाएं भी हो रही हैं। आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं।
Perusu
ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स पर भारत में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इसे इलांगो राम ने डायरेक्ट किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें वैभव, सुनील रेड्डी, निहारिका एनएम, चांदनी तमिलारासन और बाला सरवणन लीड रोल में नजर आए हैं।
Test
आर माधवन और नयनतारा की ये स्पोर्ट्स थ्रिलर मूवी भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इसे एस शशिकांत ने डायरेक्ट किया है। वहीं आर माधवन और नयनतारा के साथ-साथ मूवी में सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Deva
शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर मूवी भी नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है। इसमें शाहिद की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ नजर आ रही है। वहीं इसे रोशन एंड्रूज ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को भी आप अपने फ्री टाइम में अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में याद रखे जाएंगे ये 5 किरदार, ‘सरबजीत’ और ‘गजनी’ को भी मात दे गए ‘संभाजी’!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.