Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

ओटीटी पर देखें सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्में, सच जान आंसू रोकना हो जाएगा मुश्किल

Movie Based On True Incident On OTT: ओटीटी पर देखें रियल बेस्ड फिल्में जिन्हें देखकर यकीनन आपकी रूह कांप जाएगी।

Real Based movie, OTT 'No One Killed Jessica', 'Uri: The Surgical Strike', 'Chhapaak', Delhi crime,

Movie Based On True Incident On OTT: वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज लोगों को ज्यादा पसंद आती हैं। रियल बेस्ड स्टोरी सबसे अलग और हटके होती हैं जो हिट होती हैं। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सभी में रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित फिल्में बनाई जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं। इनकी कहानी ऑडियंस को अंदर तक झकझोर कर रख देती है। तो आइए जानते हैं उन 5 रियल बेस्ड फिल्मों  के बारे में जो दिल दहला देंगी।

यह भी पढ़ें: क्या दूसरी बार मां बनने के बारे में सोच रही हैं Alia Bhatt? ननद Kareena Kapoor ने कपूर खानदान की बहू को दी अजीब सलाह

‘नो वन किल्ड जेसिका’  (Movie Based On True Incident On OTT)

जेसिका लाल मर्डर केस के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा। यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर ही बनी है, जो एक मॉडल थीं। इस लड़की की दिल्ली में कुछ लोगों ने बार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी पर एक फिल्म बनाई गई जिसका नाम ‘नो वन किल्ड जेसिका’ (‘No One Killed Jessica’) था। इस मूवी में जेसिका की बहन सबरीना का रोल विद्या बालन ने निभाया था।

No One Killed Jessica

Image Credit: Google

रानी मुखर्जी एक पत्रकार बनी थी, जिनके रोल की काफी तारीफ भी हुई जिसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिला। रोंगटे खड़े कर देने वाली ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’

इंडियन सेना पर आधारित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (‘Uri: The Surgical Strike’) भी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। साल 2016 में भारतीय सेना ने LOC पार कर पाकिस्तान में जाकर उरी हमले का बदला लिया। फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।

Uri_ The Surgical Strike

Image Credit: Google

फिल्म का डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ बहुत फेमस हुआ था, जो लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। आप देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं।

‘छपाक’

एसिड अटैक के केस बीते कुछ सालों से बेशक कम हो गए हों, लेकिन पहले इनसे कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो गई। इसी मुद्दे पर आधारित एक कहानी है ‘छपाक'(Chhapaak’) , जिसमें दीपिका पादुकोण ने पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है।

Chhapaak

Image Credit: Google

इस लड़की पर तेजाब अटैक हुआ था, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। रुह कपां देने वाली इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

‘तलवार’  (Movie Based On True Incident On OTT)

नोएडा के फेमस आरुषि हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया था, जिसमें एक 15 से 16 साल की लड़की की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तलवार’ (Talwaar) में इरफान खान, नीरज काबी, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई थी।

Talwaar

Image Credit: Google

आप इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार देख सकते हैं।

‘दिल्ली क्राइम’  (Movie Based On True Incident On OTT)

साल 2012 में दिल्ली की सड़कों पर एक चलती ब्लू लाइन बस में एक लड़की के साथ सामूहिक रेप किया जाता है। इसके बाद भी दरिंदो का दिल नहीं भरता तो वो उस लड़की के प्राइवेट पार्ट्स को हानि पहुंचाते हैं और उसे अधमरा कर दिल्ली की सड़कों पर फेंक देते हैं।

Delhi Crime

Image Credit: Google

इसी घटना पर आधारित फिल्म है ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) जिसमें इस झकझोर देने वाले कांड को दिखाया गया है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

First published on: Nov 15, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.