Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Malaika Arora Chat Show: मलाइका अरोड़ा ने उड़ाया ‘हाउसफुल 2’ का मजाक, खुद की चाल पर भी ली चुटकी

Malaika Arora Show promo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जल्द ही अपना शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ लेकर आ रही हैं। वैसे तो एक्ट्रेस काफी समय से अपने काम से दूर हैं लेकिन वह शो के साथ एक बार फिर वापस लौट आई हैं। शो का प्रोमो अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। […]

Malaika Arora Chat Show: मलाइका अरोड़ा ने उड़ाया 'हाउसफुल 2' का मजाक, खुद की चाल पर भी ली चुटकी
Malaika Arora Chat Show: मलाइका अरोड़ा ने उड़ाया 'हाउसफुल 2' का मजाक, खुद की चाल पर भी ली चुटकी

Malaika Arora Show promo: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जल्द ही अपना शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ लेकर आ रही हैं। वैसे तो एक्ट्रेस काफी समय से अपने काम से दूर हैं लेकिन वह शो के साथ एक बार फिर वापस लौट आई हैं। शो का प्रोमो अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है। शो के प्रोमो में एक अनोखी बात यह है कि मलाइका इसमें अपना ही मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं।

और पढ़िएSingham Again: सिंघम के तीसरे पार्ट ‘सिंघम अगेन’ पर लगी पक्की मुहर, अजय देवगन-जैकी श्रॉफ के बीच होगी तगड़ी बैटल

Malaika Arora ने किया खुद को रोस्ट

मलाइका अरोड़ा एक मशहूर टीवी और फिल्म सेलिब्रिटी हैं। वह जल्द ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में दिखाई देने वाली हैं। मंगलवार को मलाइका अरोड़ा ने अपने अपकमिंग रियलिटी सीरीज के प्रीमियर को बढ़ावा देते हुए इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। प्रोमो में एक्ट्रेस अपने वॉकिंग स्टाइल के साथ-साथ अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ का भी मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं।

‘हाउसफुल 2’ नहीं देखी क्या ?- मलाइका

‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो के वीडियो में जब मलाइका को एक टॉप बॉलीवुड एक्टर के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया तब उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा,’हाउसफुल 2 देखी है ना? कुछ और बोल दो।’ ऐसे उन्होंने अपनी ही फिल्म का मजाक उड़ाया। इसके अलावा ‘भारत की सबसे प्यारी सेलिब्रिटी’ के रूप में इंट्रोड्यूस किए जाने के बाद मलाइका ने कहा,’प्रिय सेलिब्रिटी, मैं अपने वॉकिंग स्टाइल के लिए ट्रोल हुई हूं?।’ शो के प्रोमो में मलाइका अपनी ऐसी बहुत सी चीजों का मजाक उड़ाती नजर आई हैं। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने आप को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा,’मुझे समझ आ गया है। फैंस, दोस्तों और एक्स-दोस्तों मैं सभी को बात करने के लिए कुछ नया दूंगी।’

फैंस ने किया रिएक्ट

मलाइका अरोड़ा ने अपने इस नए रियलिटी शो को बहुत ही अलग और अनोखे तरह से इंट्रोड्यूस किया है। शो का प्रोमो देख सभी इसके लिए बहुत एक्साइटिड हो गए हैं। मलाइका के प्रोमो वाले पोस्ट पर काफी लोगों ने रिएक्ट भी किया है। जहां एक फैन ने कमेन्ट करते हुए लिखा है,’स्टनर … उन्हें और देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है,’अब मलाइका को देखने के लिए हॉटस्टार की 1 साल की मेम्बरशिप लेने का समय आ गया है।’ सभी फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़िएKareena Kapoor Khan: तैमूर संग मस्ती करती नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Video

जल्द रिलीज होने वाला है शो

मलाइका अरोड़ा का रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है। प्रोमो को देखकर ही पता चल रहा है कि इस बार शो में मलाइका कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा मलाइका के वर्कफ्रन्ट की बात की जाए तो वह हाल ही में फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के अपने अपकमिंग सॉन्ग “आप जैसा कोई” का ट्रेलर जारी होने के बाद से लाइमलाइट में आ गई हैं। सॉन्ग में एक बार फिर उन्होंने अपने जबरदस्त डांस से सबका दिल जीत लिया है। वहीं उनका शो भी सोमवार को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाला है।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 01, 2022 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.