-विज्ञापन-

Lock Upp: फिनाले से पहले अंजलि अरोड़ा ने किया आत्महत्या करने की कोशिश का खुलासा, जानें क्यों?

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) इन दिनों टीवी पर धमाल मचाता दिखाई दे रहा है। इस शो का कॉन्सेप्ट खासकर लोगों को काफी पसंद आया है। वहीं जैसे-जैसे ये शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो के टास्क और भी दिलचस्प होते जा रहे है। इस शो में मौजूदा कंटेस्टेंट्स हर गुजरते दिन के साथ खुद से जुड़े नए-नए राज खोल रहे हैं। इसी बीच अब शो की दमदार कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने भी एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जो कि सभी फैंस के लिए काफी शॉकिंग है।

कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में अंजलि अरोड़ा ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। खुलासा करते हुए अंजलि अरोड़ा ने बताया कि, ‘जब मैं 11वीं क्लास में थी तब मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मैं अपने भाई के साथ थी। वह मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे। एक बार मैंने अपनी क्लास बंक की थी और एक कैफे में जाकर हुक्का पी रही थी और मेरे भाई को यह बात कहीं से पता चली और उसने मुझे उस कैफे में सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। मैंने अपने भाई से रिक्वेस्ट की थी कि वो मेरे मम्मी-पापा को ना बताए लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। मेरे पापा ने भी उस दिन मुझे मारा था।’

 

आगे बात करते हुए अंजलि ने कहा, ‘फिर मैं अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद लिया। इसके बाद मैंने फिनाइल पी और एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा खोला और मुझे अस्पताल ले गया। मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ।’

 

इसके बाद कंगना रनौत ने समझाते हुए अंजलि से कहा कि, ‘मेरे चचेरे भाई भी थे जो मेरे प्रति प्रोटेक्टिव थे, हर जगह ऐसे लोग होते हैं। लेकिन आप इस तरह हावी नहीं हो सकते। आत्महत्या एक बहुत बड़ा कदम है। जीवन में ऐसे फेज होते हैं, जहां हर कोई सोचता है कि मरना है, लेकिन ऐसा नहीं होता अंजलि।’ हालांकि इसके बाद अंजलि ने कहा कि वो इस वाक्य के जरिए किसी को भी कोई गलत मैसेज नहीं देना चाहती, बस उन्होंने अपने जीवन का एक राज सबको बताया है।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here