TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

बेटे ने Bobby Deol को मारा था घर पर खाली बैठे रहने का ताना! एक्टर ने कर दी थी शराब पीनी शुरू

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण‘ (Koffee with Karan) के आठवें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। शो के पहले एपिसोड का हिस्सा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) बने, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा। शो के अगले […]

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के आठवें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। शो के पहले एपिसोड का हिस्सा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) बने, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा। शो के अगले गेस्ट देओल ब्रदर्स होंगे। वहीं, अब शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आया है।

बॉबी देओल ने किए हैरान करने वाले खुलासे

करण के इस शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल (Sunny Deol and Bobby Deol) एक साथ नजर आ रहे हैं। करण के इस शो में दोनों भाई अपने फिल्मी करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते नजर आने वाले हैं। इस बीच आश्रम फेम एक्टर बॉबी ने कुछ ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जी हां, अभिनेता ने बातचीत के दौरान बताया कि जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं, तब उन्होंने खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया था।

'मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था' (Koffee with Karan)

दरअसल, बॉबी देओल ने लंबे समय के बाद क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए पर्दे पर वापसी की है। अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैंने हार मान ली थी, मुझे खुद पर दया आने लगी थी। मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था, मैं घर पर बैठा रहता था। मैं कोसता रहता था और कहता था, लोग मुझे क्यों नहीं ले जाते? मैं अच्छा हूं, वे मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते? मुझे लगता है कि मैं हर चीज को लेकर बहुत निगेटिव हो गया था, इतना ज्यादा कि मुझसे जरा भी पॉजिटिविटी नहीं आती थी। मैं घर पर बैठा रहता था, मेरी पत्नी काम करती थी। अचानक मैंने अपने बेटे को कहते हुए सुना, तुम्हें पता है मां, पापा घर पर बैठे रहते हैं और तुम रोज काम पर जाती हो। इस घटना के बाद अचानक मुझे एहसास हुआ और मैंने खुद से कहा कि इस तरह नहीं चलेगा। ये चीजें रातों-रात नहीं होती हैं। मेरा भाई, मेरी मां, मेरे पिता, मेरी बहनें, वो सब हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।’ यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8 में सनी-बॉबी ने पापा धर्मेंद्र के लिपलॉक की जमकर उड़ाई खिल्ली, ‘गदर’ मचा रहे देओल ब्रदर्स

करण जौहर से भी मांगा था काम (Koffee with Karan)

एक्टर ने कहा, ‘आप हमेशा किसी का हाथ थामकर चीजें नहीं कर सकते हैं। आपको अपने कदमों पर खड़े होकर चलना पड़ता है। तभी चीजें बदलना शुरू हुईं. मैं और फोकस्ड, ज्यादा सीरियस हो गया। जब आप फोकस करते हैं तो आपको वो एनर्जी महसूस होती है। मैंने खुद से कहा कि मैं बहुत से लोगों से मिल चुका हूं। मैं सबके पास जाऊंगा और कहूंगा कि मुझे काम करना है, मुझे काम चाहिए। मैं आपके पास भी आया था, आपने अब तक मेरे साथ काम नहीं किया। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ और तेलुगु फिल्में ‘हरि हर वीरा मल्लू’ और ‘कांगुवा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह भी पढ़ें- अगर Horror Movies से लगता है डर तो भूलकर भी न देखें ये फिल्में, कांप जाएगी रूह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.