Kaalidhar Laapata Review: अभिषेक बच्चन अपनी लेटेस्ट मूवी ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये मूवी कल यानी 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है। मूवी की खास बात ये है कि इसे तमिल डायरेक्टर मधुमिता ने 2019 में बनी अपनी तमिल फिल्म ‘KD’ का रिमेक बनाया है। वहीं KD में ‘कुट्टी’ बने नाग विशाल को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। तो चलिए इस मूवी की कहानी को जानने के लिए इस E-24 के रिव्यू को पढ़ लें।
यह भी पढ़ें: Ramayana में ‘हनुमान’ का किरदार निभाने पर क्या बोले Sunny Deol? फैंस संग स्पेशल पोस्ट किया शेयर
मूवी की कहानी
भले ही इस मूवी की कहानी 1 घंटे 49 मिनट की है, लेकिन असर हमेशा के लिए छोड़ जाती है। ये ऐसे इंसान की कहानी है जिसका नाम कालीधर होता है। साथ ही वो अपनी जिंदगी अपने छोटे भाई-बहनों की परवरिश, शादी और उनके भविष्य के लिए कुर्बान कर देता है। वहीं जब अधेड़ उम्र में उसे भूलने की बीमारी हो जाती है तो उसका परिवार उसे बोझ मानने लगता है। उसके भाई उसकी जमीन हड़पने के लिए बेहोशी की हालत में उसके अंगूठे का निशान लेते हैं। वहीं जब इससे भी काम नहीं चलता तो वो उसे प्रयागराज के कुंभ में अकेला छोड़ देते हैं।
कहानी में ट्विस्ट
वहीं कुंभ में कालीधर की जिंदगी एक नए मोड़ पर आती है, जब वो 8 साल के बल्लू से मिलता है। ये एक अनाथ बच्चा होता है जो मंदिर की दीवार पर सोता है और जिंदगी अपनी शर्तों पर जीता है। शुरुआत में वो कालीधर को कॉम्पटीशन मानता है, लेकिन जल्दी ही दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता बनता है जिसका कोई नाम नहीं, लेकिन गहराई असीम है। बल्लू उसे फिर से जीना सिखाता है।
परफॉर्मेंस और सिनेमैटिक टच
परफॉर्मेंस की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने इस रोल में खुद को पूरी तरह भुला दिया है। उन्हें देखना एक नया अनुभव है, जिसमें “स्टार किड” की छवि कहीं पीछे छूट जाती है। दैविक बघेला ने बल्लू के रूप में दिल जीत लिया है। निम्रत कौर की छोटी लेकिन प्रभावी भूमिका फिल्म को और खास बना देती है। इसके साथ ही जीशान अयूब का काम भी उम्दा है।
फाइनल वर्डिक्ट
ये मूवी तब ओटीटी पर आई है जब अच्छी फिल्मों की भरमार है। इस समय ‘कालीधर लापता’ जैसी फिल्में राहत देती हैं। इंसानियत, अपनापन और जिंदगी के असली सबक सिखाने वाली इस फिल्म को आप मिस नहीं कर सकते। हम इसे 3.5 स्टार देते हैं। वहीं इस मूवी को आप जी-5 पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये तो हानिया आमिर…’, PAK एक्ट्रेस की हमशक्ल को देख फैंस रह गए दंग; तेजी से वायरल हुआ वीडियो