---विज्ञापन---

JioHotstar पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 लेटेस्ट फिल्में, एक तो जीत चुकी ऑस्कर

जियोहॉटस्टार पर लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने अभी तक इन्हें नहीं देखा है तो आज ही अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज और मूवीज शामिल हैं?

ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लेटेस्ट मूवीज रिलीज हुई हैं। वहीं ये फिल्में भारत में ट्रेंड कर रही हैं। इनमें से एक मूवी तो ऐसी है जो ऑस्कर जीत चुकी है। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो आज ही इन मूवीज को अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। इनमें पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा की सीरीज से लेकर सोनू सूद की मूवी तक शामिल हैं। इन मूवीज को आप अपने फ्री टाइम में देखकर एन्जॉय कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: OTT पर वीकेंड का मजा होगा तगड़ा, देखें ये नई 5 मजेदार फिल्में और सिरीज

Kanneda

पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा की नई क्राइम ड्रामा सीरीज जियोहॉटस्टार पर भारत में ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज को चंदन अरोड़ा ने डायरेक्ट किया हुआ है। वहीं कास्ट की बात करें तो परमीश के साथ-साथ सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आदर मलिक और जैस्मीन बाजवा मुख्य भूमिका में हैं।

Happy Face

ये एक अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज है। इसकी कास्ट की बात करें तो सीरीज में एनालेघ एशफोर्ड, जेम्स वोक, तामेरा टोमाकिली और बेन्जामिन मैके मुख्य किरदार में हैं। वहीं ये सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। इसे आप अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं और ये सीरीज आपकी बोरियत भी दूर कर देगी।

O’Dessa

अमेरिकन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे गेरेमी जैस्पर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें सैडी सिंक, केल्विन हैरिसन जूनियर, मरे बार्टलेट और रेजिना हॉल मुख्य किरदारों में शामिल हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

Anora

सीन बेकर के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी ऑस्कर जीत चुकी है। अगर ये मूवी अभी तक आपने नहीं देखी है तो इसे इस वीकेंड घर में बैठकर देख सकते हैं। इसमें मिकी मैडिसन, मार्क आइडेलशटाइन, युरा बोरिसोव और कर्रेन करागुलियन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Fateh

सोनू सूद की थ्रिलर एक्शन फिल्म भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इस मूवी को सोनू सूद ने खुद डायरेक्ट किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें सोनू के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज, शिव ज्योति राजपूत, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग के टिकट के रेट सुन उड़ जाएंगे होश, मेट्रो सिटीज में आसमान छू रहे दाम

First published on: Mar 28, 2025 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.