सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ‘ज्वैल थीफ’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। जयदीप अहलावत एक बार फिर इस मूवी में विलेन के रोल में नजर आए हैं। मूवी में नेगेटिव किरदार निभाकर जयदीप ने सैफ अली खान को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं उनका लुक काफी क्लासी भी लगा। आज हम आपको जयदीप के उन 5 किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया है। इन सबको आप ओटीटी पर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Harry Potter एक्टर फिर से बने पापा, रूपर्ट ग्रिंट ने पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल का नाम किया रिवील
कमांडो
साल 2013 में आई इस मूवी में जयदीप ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। इस किरदार ने ऑडियंस के दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। आज भी अमृत कंवल का किरदार लोगों के दिलों में जिंदा है। इसमें उनके साथ विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी को आप जी-5 पर देख सकते हैं।
बागी 3
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ में भी जयदीप अहलावत ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया है। हालांकि मूवी में उनका किरदार काफी छोटा है लेकिन बेहद प्रभावशाली भी है। छोटे स्क्रीन टाइम में भी जयदीप अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इस मूवी को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
महाराज
जयदीप की ये मूवी पिछले साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया है जो अपनी चालाकी से समाज के लोगों को गुमराह रखता है। वहीं इसमें जयदीप के साथ-साथ जुनैद खान और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आए हैं।
एन एक्शन हीरो
एन एक्शन हीरो में जयदीप ने भूरा सोलंकी बनकर अपना जादू बिखेरा था। इसमें वो एक सिरफिरे विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो हाथ धोकर एक फिल्म स्टार की जान के पीछे पड़ जाता है। इसमें जयदीप के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
खट्टा मीठा
साल 2010 में आई खट्टा मीठा में भी जयदीप नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। इस किरदार ने भी ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था। इसमें जयदीप के साथ-साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का टिकट…’, एल्विश यादव के बाद Kushal Tandon ने Karanveer Mehra पर कसा तंज