Suspesne Thriller: साउथ की एक ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज, जिसकी कहानी देखकर आपका माथा घूम जाएगा. इस सीरीज का सस्पेंस आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी. इसे आप इंडिया की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर सीरीज भी कह सकते हैं. क्योंकि इसे देखने के बाद आप दृश्यम और अंधाधुन जैसी शानदार फिल्मों की कहानी भी भूल जाएंगे. इसका क्लाइमेक्स इतना तगड़ा है कि अंत तक आप को भरोसा ही नहीं होगा. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
इंडियन की सबसे धांसू सस्पेंस-थ्रिलर
क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज का नाम है ‘हनीमून फोटोग्राफर’, जिसकी कहानी के हर एक मोड़ पर जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. इस सीरीज की कहानी एक मर्डर से होती है. पर्दा खुलते ही सीरीज में सस्पेंस का तड़का लगता है. वहीं जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है, इसका सस्पेंस बढ़ता ही जाता है. क़त्ल के आधार पर इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. इसमें एक कपल होता है, जो अपना हनीमून मनाने मालदीव जाता है. कपल साथ में ही अपने लिए एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को हायर करते हैं.

क्लाइमेक्स देख उड़ जाएंगे होश
इसी हनीमून के दौरान कुछ ऐसा होता है, जिससे शादीशुदा कपल और फोटोग्राफर की लाइफ बदल जाती है. आगे की कहानी आपकी धड़कन रोक देगी. इसमें राज खुलते हैं. ऐसे में अगर आप जबरदस्त सस्पेंस वाली सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो एक बार आपको ये सीरीज जरूर देख लेनी चाहिए.
OTT पर करें एन्जॉय
‘हनीमून फोटोग्राफर’ सीरीज को अर्जुन श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इसकी पूरी कहानी अभी 6 एपिसोड में अवेलेबल है. साल 2024 में आई सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर देख सकते हैं.