Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

OTT पर मौजूद एंटरटेनमेंट से भरपूर हाई रेटिंग वेब सीरीज, क्या आपने देखी!

OTT High rating web series: ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जो लोग थिएटर्स पर फिल्म देखने नहीं जा पाते उनके लिए OTT सबसे बेस्ट है। वीक ऑफ हो तो कई लोग सोचते हैं कि घर से बाहर जाए बिना ही अच्छी फिल्में और वेब सीरीज […]

OTT High rating web series, Mirzapur Kota Factory 2, Scam 1992, Sacred Games
Image Credit: Google

OTT High rating web series: ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जो लोग थिएटर्स पर फिल्म देखने नहीं जा पाते उनके लिए OTT सबसे बेस्ट है। वीक ऑफ हो तो कई लोग सोचते हैं कि घर से बाहर जाए बिना ही अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देख ली जाएं। मगर पता नहीं होता कि OTT पर कौन सी सीरीज है जो हाई रेटिंग है, और उसकी कहानी भी शानदार है। अगर आप भी OTT लवर्स हैं और इस वीकेंड एक अच्छी सी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर हाई रेटिंग वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। तो आइए बिना देर किए जानते हैं उन शानदार वेब सीरीज के बारे में।

यह भी पढ़ें: सिर मुंडवाने पर छलका ब्रिटनी स्पीयर्स का दर्द, बोलीं- ‘हर कोई मुझसे डरता था’

क्रिमिनल जस्टिस  (OTT High rating web series)

पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज में अनु चंद्रा नाम की एक ऐसी ही महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति द्वारा  फिजिकली, सेक्शुअली और मेंटली हैरास की जाती है। कई सालों तक ये सब झेलने के बाद उसके दिमाग पर इस चीज का बुरा असर पड़ता है और वो इसी के चलते अपने पति का मर्डर कर देती है। जब पंकज त्रिपाठी उसका केस लड़ते हैं और न्याय दिलाते हैं। इस वेब सीरीज के 3 पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं जिन्हें आईएमडीबी रेटिंग – 8.1 दी गई है।

मिर्जापुर

सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) ने ओटीटी पर आते ही तहलका मचा दिया था। इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं जिन्हें आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि इसमें गालियों की भरमार है लेकिन कहानी बड़ी ही शानदार है। बात आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसे 8.5 की रेटिंग मिल चुकी है।

कोटा फैक्ट्री

‘कोटा फैक्ट्री’ (Kota Factory 2) एक ऐसी वेब सीरीज है जो कोटा शहर के चारों ओर घूमती है। सीरीज में वैभव, उदय, शिवांगी, मीना और जीतू भैया की कहानी है। जिसमें स्टूडेंट्स की आपबीती को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी रेटिंग  9 दी गई है। लोगों के द्वारा इस सीरीज को बहुत पसंद किया गया है।

सेक्रेड गेम्स  (OTT High rating web series)

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) भी एक शानदार वेब स्टोरी है जो लोगों को बहुत पसंद आई। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ कल्कि कोचलिन और सैफ अली खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। इस वेब स्टोरी के 2 पार्ट नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। कहानी एक ईमानदार पुलिस वाले के अतीत जुड़ी है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 8.5 की रेटिंग मिली है।

स्कैम 1992  (OTT High rating web series)

SonyLIV पर आप स्कैम 1992 (scam 1992)का मजा ले सकते हैं। इसमें 4000 करोड़ के स्कैम की कहानी को दिखाया गया है जिसे गुजरात का एक व्यापारी हर्षद मेहता की कहानी है। बात आईएमडीबी रेटिंग की करें तो इसे 9.3 की रेटिंग मिली है।

First published on: Oct 20, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.