---विज्ञापन---

Pakistan OTT Release : हीरामंडी से मामला लीगल तक वो वेबसीरीज जो पड़ोसी मुल्क में हिट

Pakistan OTT Release: पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज का भी बोलबाला है। चलिए जानते हैं, जून के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई किन इंडियन वेब सीरीज को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखा गया। नेटफ्लिक्स ने जारी की है टॉप 10 लिस्ट।

Pakistan OTT Release
Pakistan OTT Release

Pakistan OTT Release: पाकिस्तान में ना सिर्फ हिंदी फिल्मों का बोलबाला है बल्कि इंडियन वेब सीरीज भी धड़ल्ले से देखी जा रही हैं। जी हां, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट बनाई है जिन्हें पाकिस्तान में 27 मई से 2 जून के बीच सबसे ज्यादा देखा गया। दिलचस्प बात ये है कि इस सूची में दो इंडियन वेब सीरीज और एक हिंदी टॉक शो भी शामिल है। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं ये वेब सीरीज।

हीरामंडी: द डायमंड बाजार

हीरामंडी: द डायमंड बाजार के चर्चे तो दुनियाभर में हो रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान कैसे अछूता रहता। जी हां, पाकिस्तान में हीरामंडी को खूब देखा जा रहा है। यही कारण है कि इस फेहरिस्त में हीरामंडी पहले नंबर पर है और पिछले 5 हफ्तों से टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। यानी जबसे ये वेब सीरीज रिलीज हुई है तबसे टॉप 10 में नंबर वन पर ही इस लिस्ट में बरकरार है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कपिल शर्मा का टॉक शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर खूब चर्चा में है। हर शनिवार इसका एक एपिसोड रिलीज होता है। यह शो भी पाकिस्तान में खूब देखा जा रहा है और बीते हफ्ते टॉप 10 में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। यह शो पिछले 10 हफ्ते से इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है।

मामला लीगल है

रवि किशन अभिनीत यह शो भी पाकिस्तान में छठे नंबर पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ‘मामला लीगल है’ पाकिस्तान में इतना देखा जा रहा है कि पिछले 14 हफ्तों से यह शो टॉप टेन में अपनी जगह बनाए हुए है।

अन्य शो

इसके अलावा कुछ और वेब सीरीज भी पाकिस्तान में खूब देखी जा रही हैं। जो टॉप टेन में शामिल हैं-

  1. द 8 शो
  2. ब्रिजर्टन: सीजन 3
  3. डेमन स्लेयर: किमेट्सु नो याइबा: हशीरा ट्रेनिंग आर्क
  4. जुरासिक वर्ल्ड: कैओस थ्योरी: सीजन 1
  5. द जेंटलमैन: सीजन 1
  6. एरिक
  7. क्वीन ऑफ टियर्स

 

ये भी पढ़ें: हीरामंडी से लेकर मामला लीगल है तक, Netflix पर जून के पहले सप्ताह सबसे ज्यादा देखी गईं वेब सीरीज!

First published on: Jun 11, 2024 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.